Coronavirus update: कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 127 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1373
By अनुराग आनंद | Updated: May 19, 2020 14:02 IST2020-05-19T13:59:09+5:302020-05-19T14:02:12+5:30
कोरोना संक्रमण की संख्या में तेजी से वृद्धि के बावजूद राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रदेश में बसों, आटो एवं कैब के परिचालन की मंजूरी दे दी है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 127 नए केस सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,373 हो गई है। यह कर्नाटक में एक दिन में सामने आए कोरोना केसों का सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में अब तक 530 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं और कुल 37 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रदेश में बसों, आटो एवं कैब के परिचालन की मंजूरी दे दी है। प्रदेश में सोमवार को सामने आये संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक संख्या उन लोगों की है जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र की यात्रा की थी और अभी वह पृथकवास में हैं।
127 #COVID19 cases reported today in Karnataka is the highest spike in cases in the state in a single day. https://t.co/Cyvqr31g1F
— ANI (@ANI) May 19, 2020
बता दें कि कोरोना संकट (Coronavirus) को लेकर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,01,139 हो गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मरीज मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 38.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है।