Coronavirus Update: 'अब बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों को होगी जेल,' कर्नाटक प्रशासन ने उठाए कड़े कदम

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 23, 2020 17:54 IST2020-03-23T17:54:18+5:302020-03-23T17:54:18+5:30

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। रविवार रात तक संक्रमित लोगों की संख्या 360 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल है।

Coronavirus Update: Karnataka administration took tough steps says those who leave house without reason will be imprisoned | Coronavirus Update: 'अब बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों को होगी जेल,' कर्नाटक प्रशासन ने उठाए कड़े कदम

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकोरोना वायरस से निपटने के लिए कर्नाटक प्रशासन कर रहा पुख्ता इंतजामबिना वजह घर से निकलने वालों को गैर-जमानती अपराध के तहत जेल भेजेगा कर्नाटक प्रशासन

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरा विश्व एक खौफ के साए में है। भारत में इस खतरनाक वायरस को लेकर स्थिति काफी खराब है। यहां अब तक कोविड-19 (COVID-19) से आठ लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में इसकी वजह से भारत के कई हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं, कोरोना को लेकर कर्नाटक प्रशासन भी काफी सख्त हो गया है। दरअसल, मैसूर के पुलिस अधीक्षक सीबी ऋष्यान्त ने कहा 'अगर कोई बिना वैलिड रीजन के इधर-उधर घूमता पकड़ा गया तो उसे गैर-जमानती अपराध के तहत जेल भेजा जाएगा। भारतीय दंड संहिता की धारा 270 के तहत मामला दर्ज़ किया जाएगा।'

आपको बताते चलें कि देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन कर दिया है ताकि लोग कही न जाएं और अपने-अपने घरों में ही रहें। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जनता का कोरोना से बचाव किया जा सके। कोरोना की वजह से अधिकांश राज्यों ने अपनी राज्य सीमओं को बंद करने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, अब तो 31 मार्च तक कई ट्रेनें तो रद्द की ही गई हैं साथ में बसें भी बंद कर दी गई हैं।

बता दें कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। रविवार रात तक संक्रमित लोगों की संख्या 360 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक मौत हुई जबकि पहले चार अन्य मौत कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में हुई थीं। इन 415 संक्रमित लोगों में वे 24 लोग भी शामिल हैं जिनका इलाज किया जा चुका है या ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या वो यहां से चले गए हैं। 

भाारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे तक 18,383 नमूनों की जांच की जा चुकी है। यह तत्काल नहीं साफ हो सका है कि नये मामले कहां से आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 67 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक शामिल हैं। केरल से भी 67 मामले सामने आए हैं जिनमें सात विदेशी शामिल हैं। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या एक विदेशी समेत 29 है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 28 लोग संक्रमित हैं। राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले हैं। तेलंगाना में 11 विदेशी समेत 26 मामले हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 26 मरीज हैं। हरियाणा, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश भर से मामले सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus Update: Karnataka administration took tough steps says those who leave house without reason will be imprisoned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे