दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 38,667 नए मामले सामने आए हैं । वहीं इस दौरान 478 लोगों की मौत हो गई है । अब तक देश में कुल संक्रमण के मामले 3,13,38,088 थी जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,87,672 है । पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 2,466 की वृद्धि हुई है ।
सभी राज्यों में केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले 20,452 दर्ज किए गए हैं । इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 6,686 और तीसरे पर तमिलनाडू में 1,933 मामले और आंध्रप्रदेश में 1,746 मामले और कर्नाटक में 1,699 नए मामले दर्ज किए गए हैं ।
अकेले इन पांच राज्यों में रविवार को दर्ज किए गए दैनिक मामलों कुल मामलों का 84.02 प्रतिशत है, जिसमें अकेले केरल में 52.89 प्रतिशत ताजा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं ।
शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 478 दर्ज की गई है । सबसे अधिक मौतों का मामला महाराष्ट्र में 158 है । इसके बाद केरल 114 लोगों की मौत हुई । पिछले 24 घंटों में कुल 35,743 मरीज ठीक हुए । देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.45 प्रतिशत हो गई है जबकि साप्ताहिक दर पांच प्रतिशत से नीचे रही ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले दिन 22,29,798 परीक्षण किए । पिछले 24 घंटों में 63,80,937 वैक्सीन की डोज दी गई और अब तक कुल 53,61,89,903 डोज दी जा चुकी है । भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है , जो एक परेशानी की सबब बना हुआ है । आपको बताते दें कि इस वैरिएंट से महाराष्ट्र में अबतक 5 लोगों की जान जा चुकी है । इसके अलावा कुल 66 लोग संक्रमित पाए गए हैं ।