नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस ( कोविड-19) के मामले शनिवार (28 मार्च) को बढ़कर 873 पर पहुंच गया। कोविड-19 के संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है। देश में पहली बार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 149 केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में बताया है कि इस वायरस के अब-तक 79 लोग ठीक हो गए हैं। अभी तक महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौत की कुल संख्या 19 है। महाराष्ट्र में कोरोना के आज 6 नए केस सामने आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 21 दिनों का पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है।
महाराष्ट्र में 6 और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस, कुल मरीजों की संख्या 159
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के छह नये मरीजों में से पांच मुंबई से और एक नागपुर से है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में 28 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा है कि गुजरात में भी आज छह और लोगों का परीक्षण किया गया, जिनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 53 हो गई है।