Coronavirus Update: बिहार में कोरोना ने और पसारे पांव, अब डॉक्टर भी मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश
By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2020 14:26 IST2020-04-19T14:26:57+5:302020-04-19T14:26:57+5:30
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया की दुबई से यात्रा करके लौटे कोरोना मरीज के संपर्क यह शख्स आया था.

Coronavirus Update: बिहार में कोरोना ने और पसारे पांव, अब डॉक्टर भी मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश
पटना: बिहार में आज एक और कोरोना मरीज मिला है, जिससे रज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 87 हो गई है. नालंदा जिले में जिस शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह एक डॉक्टर बताए जा रहे हैं. बताया जाता है वह बिहारशरीफ पीएचसी के प्रभारी हैं. ये डॉक्टर भी दुबई से आए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे. इस तरह से बिहार में किसी डॉक्टर को कोरोना होने का पहला मामला नालंदा के बिहार शरीफ से आया है.
नालंदा जिले के रहने वाले इस मरीज की आयु 55 साल है. इसतरह से राज्य में कुल 87 मरीजों में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि कुल 42 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
वहीं, राज्य के 13 जिलों में पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इससे पहले कल यानि शनिवार को पटना की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गई थी. पटना के खजपुरा इलाके की रहने वाली महिला को लेकर प्रशानसन थोड़े हैरत में है क्योंकि इस महिला की ना तो ट्रेवल हिस्ट्री है और न ही कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने का कोई सुराग मिल पा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया की दुबई से यात्रा करके लौटे कोरोना मरीज के संपर्क यह शख्स आया था. दुबई से लौटने वाला मरीज अब तक नालंदा के 4 और पटना के एक मरीज को संक्रमित कर चुका है.
वहीं, बिहार के वैशाली जिले के संक्रमित नवल को लेकर एक हजार से अधिक लोग स्वास्थ्य विभाग के रडार पर हैं. पॉपुलर अस्पताल में एक अप्रैल से लेकर प्रतिबंध लगाने तक के बीच आए मरीजों का डाटा खंगाला जा रहा है. खुसरूपुर के भी हॉस्पिटल में 20-30 मार्च के बीच आए मरीजों की जांच की जा रही है. दोनों अस्पतालों और उनके यहां इलाज के लिए आए मरीजों और तीमारदारों की पूरी सूची हजार पार होगी.
अस्पताल में आने वालों का एक एक कनेक्शन खंगाला जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण का ऐसा मामला है, जिसमें न तो संक्रमित करने वाले युवक का पता चला है और ना ही एक स्थान का, जहां से वह संक्रमित हुआ है. ऐसे में प्रशासन के सामने इसका खुलासा बडी चुनौती है. पटना में कोरोना संक्रमित मिली महिला भी पहेली बनी हुई है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह महिला आखिर किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. इसका पति ड्राइवर का काम करता है, उसकी भी जांच की जा रही है.