Coronavirus: लॉकडाउन में कोरोना वायरस संक्रमण दर में आई कमी, भारत में स्वस्थ होने की दर 14.75 फीसदी हुई
By निखिल वर्मा | Updated: April 20, 2020 18:15 IST2020-04-20T18:09:09+5:302020-04-20T18:15:24+5:30
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1540 मामले आए हैं जबकि केसों की संख्या बढ़कर 17656 हो गई है.

लोकमत फाइल फोटो
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन से पहले, कोरोना वायरस के मामले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे, अब इसमें साढ़े सात दिन का समय लग रहा है। बीते 14 दिनों से 59 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। ओडिशा और केरल में कोरोना वायरस की वृद्धि में गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमित लोगों में से 15 प्रतिशत मामले गंभीर होते हैं जबकि पांच प्रतिशत बेहद गंभीर मामले होते हैं। भारत में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर 14.75 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित किये जाने के कारण देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। अग्रवाल ने इसे कोरोना के खिलाफ अभियान के लिये सकारात्मक संकेत बताते हुये कहा कि 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के पहले राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों की संख्या 3.4 दिन में दोगुनी हो रही थी, अब 19 अप्रैल तक के विश्लेषण के आधार पर यह दर 7.5 दिन हो गयी है।
अग्रवाल ने राज्यों में संक्रमण फैलने की गति में सुधार आने की जानकारी देते हुये बताया कि देश के 18 राज्य ऐसे हैं जो मरीजों की संख्या दोगुनी होने के मामले में राष्ट्रीय औसत से काफी आगे निकल गये हैं।
अग्रवाल ने इसे संक्रमण फैलने की गति में गिरावट का स्पष्ट संकेत बताते हुये कहा कि आठ से 20 दिन तक की अवधि में जिन राज्यों में मरीजों की संख्या दोगुना हो रही है उनमें दिल्ली में (8.5 दिन), कर्नाटक (9.2 दिन), तेलंगाना (9.4 दिन), आंध्र प्रदेश (10.6 दिन), जम्मू कश्मीर (11.5 दिन), छत्तीसगढ़ (13.3 दिन), तमिलनाडु (14 दिन) और बिहार (16.4 दिन) शामिल हैं।
अग्रवाल ने कहा कि जिन राज्यों में मरीजों की संख्या 20 से 30 दिन में दोगुना हो रही है उनमें अंडमान निकोबार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, असम उत्तराखंड और लद्दाख शामिल हैं। जबकि मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर ओडिशा में 39.8 दिन और केरल में 72.2 दिन पर पहुंच गयी है।