Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 869 मरीजों का चल रहा है इलाज, 1025 लोग अस्पतालों के पृथक वार्ड में
By भाषा | Updated: April 18, 2020 17:21 IST2020-04-18T17:21:51+5:302020-04-18T17:21:51+5:30
राज्य के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में कुल 869 एक्टिव केस रह गये हैं ।''

Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 869 मरीजों का चल रहा है इलाज, 1025 लोग अस्पतालों के पृथक वार्ड में
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 869 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में कुल 869 एक्टिव केस रह गये हैं ।''
प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज और बरेली सहित कुछ और जिले हैं, वहां भी मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। उन्होंने कहा, ''बाकी जिलों में जहां, संक्रमण कम था, वहां स्थिति लगातार नियंत्रित होती जा रही है।''
प्रसाद ने बताया कि 1,025 लोग अस्पतालों के पृथक वार्ड में हैं, इनमें मरीज और वो लोग शामिल हैं जिनके संक्रमित होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि 10, 814 लोग घरों पर ही पृथकवास में हैं और हमारे पास अस्पतालों में दस हजार आइसोलेशन बेड तैयार हैं।