Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटों में 19906 नए मामले आए सामने, 410 मरीजों की हुई मौत  

By रामदीप मिश्रा | Published: June 28, 2020 09:50 AM2020-06-28T09:50:13+5:302020-06-28T09:56:18+5:30

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 जून तक कुल 82,27,802 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 2,31,095 नमूनों की जांच की गई।

Coronavirus Update: 410 deaths and highest single-day spike of 19906 new COVID19 cases in last 24 hours | Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटों में 19906 नए मामले आए सामने, 410 मरीजों की हुई मौत  

देश मे लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 28 हजार से ऊपर पहुंच गई है।पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 28 हजार से ऊपर पहुंच गई है। वही, मौतों का 16 हजार, एक सौ पहुंचने वाला है। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है। बता दें, देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने के प्रयास में सरकार ने एक जून से 'अनलॉक-1' शुरू किया, जिसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 410 मौतें  हुई हैं और 19 हजार, 906 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 मामलों में एक दिन में ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या 5 लाख, 28 हजार, 859 पहुंच गई है, जिनमें से 2 लाख, 3 हजार, 51 मामले सक्रिय हैं। साथ ही साथ 3 लाख, 09 हजार, 713 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक 16 हजार, 95 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश भर में कोविड-19 के 85.5 प्रतिशत इलाजरत मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोविड-19 के 85.5 प्रतिशत इलाजरत मरीज और देश में इस महामारी से हुई कुल मौत में 87 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु समेत आठ राज्यों से हैं। मंत्रालय ने कहा कि उसने कोविड-19 पर मंत्रियों के समूह को देश में महामारी की स्थिति और उससे निपटने के लिये स्वास्थ्य क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को तैयार करने के लिये किये जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहली बार राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 21 दिन के लिए 25 मार्च को लगाया गया था। बाद में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक और इसके बाद फिर 17 मई तक बढ़ाई गई। बाद में फिर इसे 31 मई तक बढ़ा दिया गया। देशभर में अब लॉकडाउन केवल निरूद्ध क्षेत्रों तक ही सीमित है।

देश में शनिवार को सर्वाधिक 2,31,095 नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 जून तक कुल 82,27,802 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 2,31,095 नमूनों की जांच की गई। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित चौथा देश है।  देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले एक लाख मामले 110 दिन में सामने आए थे जबकि बाकी के चार लाख मामले महज 39 दिन में सामने आए हैं और 27 मार्च को कोविड-19 मरीजों की संख्या देश में पांच लाख के पार पहुंच गयी है। देश में कोविड-19 का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को सामने आया था। आंकड़ों से पता चलता है कि एक जून से 27 जून के बीच संक्रमण के 3,18,418 नए मामले सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus Update: 410 deaths and highest single-day spike of 19906 new COVID19 cases in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे