भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 69 हजार 878 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 29.75 लाख (29,75,702) हो गई है। साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 55 हजार 794 हो गया है।
देश में पिछले 24 घंटे में ही 945 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार अभी देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 97 हजार 330 है। वहीं, 22 लाख 22 हजार 577 लोग डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं।
इस बीच भारत ने एक दिन में होने वाले कोरोना जांच के मामलों में भी 10 लाख का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक 3,44,91,073 कोरोना टेस्ट हुए हैं। इसमें केवल 21 अगस्त को ही 10,23,836 सैंपल की जांच की गई।
भारत में कोरोना से 24 घंटे में कहां कितनी मौत
संक्रमण से हुई 945 मौतों में से, महाराष्ट्र में 339 , तमिलनाडु में 101 , कर्नाटक में 93, आंध्र प्रदेश में 91, उत्तर प्रदेश में 64 और पश्चिम बंगाल 55 लोगों की जान गई है। साथ ही पंजाब में 34, जम्मू-कश्मीर में 15, गुजरात और मध्य प्रदेश में 14-14, दिल्ली में 13 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
इसके अलावा केरल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 12-12, झारखंड में 11,ओडिशा में दस, गोवा में नौ, हरियाणा और तेलंगाना में सात-सात, असम, बिहार और पुडुचेरी में छह छह, उत्तराखंड से पांच, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर में दो-दो जबकि अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख और त्रिपुरा में एक एक लोग की मौत हुई है।
देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर (रिकवरी रेट) की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत है। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से अहम बयान सामने आया है। WHO ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि अगले दो साल से भी कम समय में कोरोना का प्रकोप खत्म हो जाएगा।
गौरतलब है कि भारत दुनिया में कोरोना से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। पिछले 18 दिनों से देश में रोजोना सबसे ज्यादा नए मामले भी सामने आ रहे हैं। फिलहाल कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में पहले स्थान पर अमेरिका और फिर दूसरे स्थान पर ब्राजील है।