Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे में 1553 कोरोना के मामले आए सामने व 36 लोगों की हुई मौत, जानें भारत में कुल संक्रमितों की संख्या
By अनुराग आनंद | Updated: April 20, 2020 16:40 IST2020-04-20T16:31:30+5:302020-04-20T16:40:45+5:30
स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब 7.5 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं, पहले 3.5 दिनों में दोगुने हो रहे थे।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज कोरोना संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1553 मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से करीब 36 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17, 265 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब 7.5 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं, पहले 3.5 दिनों में दोगुने हो रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 59 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का एक भी केस नहीं है।
Since yesterday there have been 1553 additional confirmed #COVID19 cases, taking the total number of confirmed cases in the country to 17265. 36 more deaths also reported in the last 24 hours: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/6EKGeIOWOe
— ANI (@ANI) April 20, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने सख्ती से कार्रवाई हो रही है। लॉकडाउन के हालात की हम निगरानी कर रहे हैं। गृह मंत्रालय की वरिष्ठ अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल केरल सरकार को लिखा, बाद में जारी किए गए लॉकडाउन के बारे में संशोधित दिशानिर्देशों पर चिंता व्यक्त की। केरल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी मंत्रालय के निर्देशों का उल्लंघन करने वाली कुछ गतिविधियों की अनुमति दी है।
हालांकि, खबर यह है कि गृह मंत्रालय के पत्र लिखे जाने के बाद केरल सरकार ने लॉकडाउन में किसी तरह से ढील नहीं देने का फैसला किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई कोरोना का मामला दर्ज नहीं हुआ है। जिन जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, उनकी संख्या बढ़कर 59 हो गई है। गोवा अब COVID-19 मुक्त है।