ओडिशा में तीन और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि, कुल संक्रमितो की संख्या 103 हुई

By भाषा | Updated: April 26, 2020 11:26 IST2020-04-26T11:26:37+5:302020-04-26T11:26:37+5:30

ओडिशा के 103 कोविड-19 मरीजों में से 68 अब भी संक्रमित हैं जबकि 34 ठीक हो गए हैं। विभाग ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और आगे के कदम उठाए जा रहे हैं।

Coronavirus: Three more people in Odisha confirmed Covid-19, total 103 cases | ओडिशा में तीन और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि, कुल संक्रमितो की संख्या 103 हुई

रविवार को ओडिशा में एक महिला सहित तीन लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है

Highlightsओडिशा में संक्रमितों की संख्या रविवार को 103 पर पहुंच गई। 25 अप्रैल को कुल 2,217 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई।

भुवनेश्वर: ओडिशा में एक महिला सहित तीन लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या रविवार को 103 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि तीनों मामले सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला से सामने आए हैं। इनमें 57 वर्षीय महिला और 23 एवं 60 साल के दो पुरुष शामिल हैं।

विभाग ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और आगे के कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से दो लोग कोविड-19 के अन्य मरीज के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को कुल 2,217 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई। राज्य के 103 कोविड-19 मरीजों में से 68 अब भी संक्रमित हैं जबकि 34 ठीक हो गए हैं।

भुवनेश्वर से 72 वर्षीय व्यक्ति की बीमारी के चलते छह अप्रैल को मौत हो गई थी। सबसे अधिक 46 मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं। इसके बाद जाजपुर से 18, भद्रक से 16, बालासोर से 10 और सुंदरगढ़ से छह मामले हैं। अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल मध्यरात्रि तक आठ प्रयोगशालाओं में कुल 22,815 नमूनों की जांच की गई है।

राज्य सरकार ने भद्रक, जाजपुर और बालासोर में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ जाने के बाद इन तीन जिलों में बृहस्पतिवार रात 10 बजे से 60 घंटे का पूर्ण बंद लागू कर दिया था। इस हफ्ते की शुरुआत में इन तीन जिलों से कोविड-19 के 34 मामले सामने आए। 

Web Title: Coronavirus: Three more people in Odisha confirmed Covid-19, total 103 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे