Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 50 हजार लीटर सेनेटाइजर बनेगा रोज, और बढ़ सकता है प्रोडक्शन, कई कंपनियों ने कसी कमर

By भाषा | Updated: April 1, 2020 13:54 IST2020-04-01T13:54:31+5:302020-04-01T13:54:31+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने 48 डिस्टलरीज और सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियों को लाइसेंस दिया है जिसमें 29 डिस्टलरीज और 19 सेनेटाइजर कंपनिया हैं। इन सभी में सेनेटाइजर का उत्पादन पिछले 10 दिन से शुरू हो चुका है और आज तक हम 50 हजार लीटर प्रतिदिन सेनेटाइजर बना रहे है। एक दो दिन में हम 60 हजार लीटर प्रतिदिन बनाने लगेंगे, तब प्रदेश में सेनेटाइजर की कमी नहीं हो पायेगी।

Coronavirus: There will be no shortage of sanitizer in Uttar Pradesh many companies get license | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 50 हजार लीटर सेनेटाइजर बनेगा रोज, और बढ़ सकता है प्रोडक्शन, कई कंपनियों ने कसी कमर

उत्तर प्रदेश सरकार ने 48 डिस्टलरीज और सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियों को सेनेटाइजर बनाने का लाइसेंस दिया

Highlightsउत्तर प्रदेश सरकार ने 48 डिस्टलरीज और सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियों को सेनेटाइजर बनाने का लाइसेंस दियासेनेटाइजर का उत्पादन पिछले 10 दिन से शुरू हो चुका है और आज तक 50 हजार लीटर प्रतिदिन सेनेटाइजर बन रहा है

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिये उत्तर प्रदेश में अब सेनेटाइजर की कमी नहीं होगी क्योंकि शासन ने अब 48 कंपनियों को सेनेटाइजर बनाने का लाइसेंस दे दिया है और करीब पचास हजार लीटर प्रति दिन सेनेटाइजर का उत्पादन शुरू हो गया । आने वाले एक दो दिनों में यह आंकड़ा साठ हजार लीटर प्रतिदिन को पार कर जायेंगा । राज्य के आबकारी और चीनी, गन्ना विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय भुस रेड्डी ने बुधवार को 'भाषा' को बताया कि '' कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण प्रदेश में अचानक साफ सफाई के लिये सेनेटाइजर की मांग बढ़ गयी थी, इसलिये शासन ने डिस्टलरीज (शराब निर्माण इकाइयां) और अन्य कंपनियों को सेनेटाइजर बनाने का लाइसेंस देने का फैसला किया ताकि आम जनता को सही और गुणवत्ता युक्त सेनेटाइजर मिल सकें।''

उन्होंने बताया,‘‘उप्र सरकार ने 48 डिस्टलरीज और सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियों को लाइसेंस दिया है जिसमें 29 डिस्टलरीज और 19 सेनेटाइजर कंपनिया हैं। इन सभी में सेनेटाइजर का उत्पादन पिछले 10 दिन से शुरू हो चुका है और आज तक हम 50 हजार लीटर प्रतिदिन सेनेटाइजर बना रहे है । एक दो दिन में हम 60 हजार लीटर प्रतिदिन बनाने लगेंगे, तब प्रदेश में सेनेटाइजर की कमी नहीं हो पायेगी।’’

उन्होंने कहा कि यह डिस्टलरी और सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियां अपने अपने डीलरों के माध्यम से सेनेटाइजर बाजार में उपलब्ध करा रही हैं। इसके अलावा जिन जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी सीधे सेनेटाइजर की मांग कर रहे है उन्हें कंपनियों के माध्यम से तत्काल पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। भुस रेड्डी ने कहा कि प्रदेश में सेनेटाइजर की कमी किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी। अगर आवश्यकता पड़ी तो उत्पादन बढ़ा दिया जाएगा । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये चिकित्सक लोगों को बार बार हाथों को सैनेटाइज करने की सलाह दे रहे हैं।

Web Title: Coronavirus: There will be no shortage of sanitizer in Uttar Pradesh many companies get license

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे