लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Outbreak Updates: सिद्धिविनायक और तुलजा भवानी मंदिर और अजंता-एलोरा गुफाएं बंद, बंबई हाईकोर्ट में केवल 2 घंटे काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2020 18:59 IST

गुफाओं के अलावा सरकार ने बीबी-का-मकबरा, औरंगाबाद की गुफाएं, दौलताबाद (देवगिरि) किला को भी बंद कर दिया है। इन ऐतिहासिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, विशेष रूप से विदेशी पर्यटक।

Open in App
ठळक मुद्देरतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और महाराष्ट्र सरकार के तहत आने वाले सभी स्मारक 19 मार्च से सात अप्रैल तक बंद रहेंगे।तुलजा भवानी मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए 17 से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

मुंबई/औरंगाबादः महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित अजंता-एलोरा गुफाओं सहित कई ऐतिहासिक स्थलों को 19 मार्च से सात अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। गुफाओं के अलावा सरकार ने बीबी-का-मकबरा, औरंगाबाद की गुफाएं, दौलताबाद (देवगिरि) किला को भी बंद कर दिया है। इन ऐतिहासिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, विशेष रूप से विदेशी पर्यटक।

जिलाधिकारी उदय चौधरी ने कहा, ‘‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और महाराष्ट्र सरकार के तहत आने वाले सभी स्मारक 19 मार्च से सात अप्रैल तक बंद रहेंगे। अगले दो दिन तक जिन पर्यटकों को इन स्थानों पर जाने की अनुमति दी गई है, एएसआई पहले ही उनकी जांच कर चुका है।’’ 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर को अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद करने की घोषणा सोमवार को की गई। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के उस्मानाबाद जिले में स्थित तुलजा भवानी मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए 17 से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थान से बचने का आग्रह किया था। प्रभादेवी क्षेत्र में स्थित भगवान गणेश को समर्पित सिद्धिविनायक मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं और यहां मंगलवार को अत्यधिक भीड़ होती है। सिद्धिविनायक मंदिर न्यास के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने कहा कि विश्व में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बांदेकर ने कहा, “सिद्धिविनायक मंदिर में हजारों लाखों लोग दर्शन करने आते हैं।

वर्तमान स्थिति में कोरोना वायरस के खतरे से निपटना हमारा दायित्व है। इसलिए न्यास ने अगली सूचना तक दर्शन के लिए मंदिर बंद करने का निर्णय लिया है।” तुलजा भवानी मंदिर के सहायक जनसंपर्क अधिकारी नागेश शितोले ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद रविवार को तेरह हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा, “इसलिए प्रबंधन समिति की आज एक बैठक हुई और मंदिर को 17 से 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया।”

कोरोना वायरस : बंबई उच्च न्यायालय में मंगलवार से सिर्फ दो घंटे होगा कामकाज

बंबई उच्च न्यायालय और नागपुर, औरंगाबाद तथा गोवा स्थित उसकी पीठों में 17 मार्च से प्रतिदिन महज दो घंटे कामकाज होगा। यह आदेश कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किया गया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी. पी. धर्माधिकारी और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की बैठक के बाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को यह परिपत्र जारी किया।

अदालत के रजिस्ट्रार एस. बी. अग्रवाल ने बताया कि मुंबई स्थित उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ और नागपुर, औरंगाबाद तथा गोवा स्थित अन्य पीठों में 17 मार्च से अगले आदेश तक सुनवाई दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी। उसमें कहा गया है कि सभी जिला और मजिस्ट्रेट अदालतें यह सुनिश्चित करें कि उनका कामकाज भी एक दिन में तीन घंटे से ज्यादा ना हो और वह भी सिर्फ जरूरी मुकदमों की ही सुनवाई करें।

टॅग्स :कोरोना वायरसमुंबईउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारऔरंगाबाददिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल