Coronavirus: लोकसभा सचिवालय में कार्यरत सफाईकर्मी निकला कोविड-19 संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती
By भाषा | Updated: April 22, 2020 05:46 IST2020-04-22T05:46:12+5:302020-04-22T05:46:12+5:30
लोकसभा के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''संक्रमित सफाईकर्मी को सेवानिवृत्त होने में दो साल हैं। उसे सफदरजंग अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है।'' उसके परिवार के 11 सदस्यों की भी कोरोना वायरस की जांच की गई है और परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक सफाईकर्मी में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, संक्रमित सफाईकर्मी पिछले कई दिनों से कार्यालय नहीं गया था। उसे बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जांच के बाद वह कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।
लोकसभा के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''संक्रमित सफाईकर्मी को सेवानिवृत्त होने में दो साल हैं। उसे सफदरजंग अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है।'' उसके परिवार के 11 सदस्यों की भी कोरोना वायरस की जांच की गई है और परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि संक्रमित का बेटा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) का संविदा कर्मचारी है और लोकसभा में सुरक्षा यंत्र के वार्षिक रखरखाव में कार्यरत है।
उन्होंने कहा, '' यह उम्मीद की जाती है कि लोकसभा सचिवालय उसके बेटे के संपर्कों का भी पता लगाए।'' स्थानीय निकाय अधिकारियों ने मध्य दिल्ली स्थित उसके घर को सील कर दिया है।
सूत्रों ने कहा कि करीब दस दिन पहले संक्रमित सफाईकर्मी नियमित जांच और हृदय संबंधित बीमारियों के चलते राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी गया था। उसके परिवार को लगता है कि शायद इसी दौरान वह संक्रमण की चपेट में आया।