लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Rajasthan Update: 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, अब तक 51 लोगों की मौत, देखें जिलेवार लिस्ट

By गुणातीत ओझा | Updated: April 29, 2020 10:41 IST

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राज्य में आज बुधवार की सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2383 हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में आज बुधवार की सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2383 हो गई है।प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 51 हो गई। कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या प्रदेश में सबसे अधिक 859 जयपुर में है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राज्य में आज बुधवार की सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2383 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या प्रदेश में सबसे अधिक 859 जयपुर में है। वहीं, अजमेर में 135, कोटा में 189, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 62, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 110, बीकानेर में 37, चित्तोड़गढ़ में 8, चूरू में 14, दौसा में 21, धौलपुर में 7, डूंगरपुर में 6, हनुमानगढ़ में 11, जैसलमेर में 35, झालावाड़ में 40, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 400, करौली में 3, पाली में 3, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 1, सवाईमाधोपुर में 8, सीकर में 6, टोंक में 126, उदयपुर में 6 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 51 हो गई।

''राजस्थान मॉडल'' का श्रेय लेने की मैने खुद कभी कोशिश नहीं की: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना महामारी से पैदा संकट से निपटने के लिए उनके राज्य में जो भी काम हुए उसका खुद श्रेय लेने की उन्होंने कभी कोशिश नहीं की। सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वीडियो-कांफ्रेंस’ में ‘राजस्थान मॉडल’ की तारीफ किए जाने के सवाल पर गहलोत का कहना था कि महामारी से निपटने के लिए राज्य में इस दौरान हुए अच्छे कार्यों का श्रेय वह सभी लोगों को देना चाहेंगे, चाहे वह आम नागरिक हों, राजनीतिक कार्यकर्ता हों या धार्मिक व सामाजिक संगठन। कोरोना वायरस संदिग्धों की जांच सहित हर मामले में अन्य राज्यों से आगे होने का दावा करते हुए गहलोत ने यह खुलासा भी किया कि राज्य सरकार ने अमेरिका से दो अत्याधुनिक मशीनें मंगाई हैं जिनसे कम से कम चार से पांच हजार अतिरिक्त जांच रोज की जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अमेरिका की रॉश कंपनी की ‘कोबास 8800’ मशीनों का आर्डर दे चुकी है और इस मई के अंत तक उन्हें यह मशीनें मिल जाएंगी। गहलोत के अनुसार, इनमें से एक जयपुर में तथा दूसरी का उपयोग जोधपुर में होगा।

राजस्थान सरकार की पहलों को पीएम मोदी ने सराहा, गहलोत ने दिए 15 सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण से लड़ने के लिए 15 सुझाव प्रधानमंत्री को भेजे हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में कोरोना संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा की थी। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य सरकार के कदमों की सराहना करने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन मुख्यमंत्रियों को कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला वे अपने सुझाव लिखकर भेज सकते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को 15 सूत्री बिन्दुओं पर सुझाव भेजे। चर्चा के दौरान गहलोत ने राज्यों को एक लाख करोड़ रुपये का अनुदान देने की बात फिर रखी।

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्ससीओवीआईडी-19 इंडियाअशोक गहलोतनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो