Coronavirus Update: प्राइवेट डॉक्टरों से पुणे जिला प्रशासन ने उपचार कार्यप्रणाली तैयार करने के लिए मांगी मदद

By भाषा | Updated: April 11, 2020 20:44 IST2020-04-11T20:44:04+5:302020-04-11T20:44:04+5:30

पुणे प्रशासन ने निजी चिकित्सकों से कोविड-19 मरीजों के लिये एक उपचार कार्यप्रणाली तैयार करने की मांग की है।

Coronavirus: Pune district administration seeks help from private doctors | Coronavirus Update: प्राइवेट डॉक्टरों से पुणे जिला प्रशासन ने उपचार कार्यप्रणाली तैयार करने के लिए मांगी मदद

सभी रोगी की मौत निमोनिया से नहीं हुई और हर मामला अलग है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsफेफड़े से संबंधित बीमारियां और श्वसन से जुड़े रोग भी इन मौतों के बड़े कारण हैं।हमने एक विशेषज्ञ समिति गठित की है और अपने साथ लाने के लिये 10 से 15 प्राइवेट डॉक्टरों से संपर्क किया है।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले और इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) मरीजों के लिये एक उपचार कार्यप्रणाली तैयार करने में निजी चिकित्सकों से मदद मांगी। जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने कहा कि प्रशासन कोविड-19 मरीजों के लिये एक उपचार कार्यप्रणाली पर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मरीजों की मौत में पहले से मौजूद बीमारियों की भी कोई भूमिका थी या कोई अन्य कारण थे। हम निजी चिकित्सकों की मदद ले रहे हैं।' 

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ यह समझने की भी कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह से किसी मरीज का स्वास्थ्य पृथक वास की अवधि के दौरान बिगड़ता चला जाता है और इसके पीछे क्या कारण हैं। कोविड-19 से होने वाली मौत के कारणों का जिक्र करते हुए राम ने कहा कि सभी रोगी की मौत निमोनिया से नहीं हुई और हर मामला अलग है। उन्होंने कहा, 'फेफड़े से संबंधित बीमारियां और श्वसन से जुड़े रोग भी इन मौतों के बड़े कारण हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने एक विशेषज्ञ समिति गठित की है और अपने साथ लाने के लिये 10 से 15 प्राइवेट डॉक्टरों से संपर्क किया है।' 

पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक पहले से किसी रोग से ग्रस्त 26 लोगों की जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक मौत हुई है, जिनमें से दो की उम्र 70 से 79 साल के बीच, 13 की उम्र 60 से 69 साल के बीच और सात की उम्र 50 से 59 साल के बीच थी। इनमें से किसी भी व्यक्ति ने विदेश यात्रा नहीं की थी।

Web Title: Coronavirus: Pune district administration seeks help from private doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे