कोरोना का दहशत: झारखंड में बेटों ने अपने पिता का शव लेने से किया इंकार, जांच रिपोर्ट आने तक शीतगृह में रखा गया शव

By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2020 16:49 IST2020-04-21T16:48:18+5:302020-04-21T16:49:16+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय विवेक सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. इसके बाद उनकी मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

Coronavirus Panic: Sons in Jharkhand refuse to take their father's body cold house till investigation report comes | कोरोना का दहशत: झारखंड में बेटों ने अपने पिता का शव लेने से किया इंकार, जांच रिपोर्ट आने तक शीतगृह में रखा गया शव

कोरोना का दहशत: झारखंड में बेटों ने अपने पिता का शव लेने से किया इंकार, जांच रिपोर्ट आने तक शीतगृह में रखा गया शव

Highlightsइस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. स्वास्थ्य विभाग ने शव की जांच के लिए नमूना लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग को भेजा है.

रांची: कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि इस समय में रिश्ता भी तार-तार होता नजर आ रहा है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के जमशेदपुर से सामने आया है, जहां पिता की मौत के बाद उनके बेटों ने अपने पिता का शव ले जाने से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में सभी के होश उड़ गये. आखिरकार पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है. पुलिस के द्वारा उनके बच्चों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. तब तक रिपोर्ट भी आ जायेगा कि वह कोरोना से संक्रमित थे या नहीं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय विवेक सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. इसके बाद उनकी मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में लोगों ने बताया कि विवेक सिंह फ्लैट में अकेले ही रहते थे. वे पिछले कुछ सालों से कैंसर से पीड़ित थे. 

पुलिस ने जब जमशेदपुर के ही सोनारी में रहने वाले विवेक सिंह के बेटों से संपर्क किया, तो उन्होंने अपने पिता का शव ले जाने से इनकार कर दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि विवेक की मौत कोरोना से हुई है. इसके बाद कदमा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की सूचना दी. 

इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. स्वास्थ्य विभाग ने शव की जांच के लिए नमूना लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग को भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की विवेक सिंह को कोरोना था या नहीं. फिलहाल यह माथापच्ची जारी है कि उनके बच्चे उनका शव लेंगे या नही? पुलिस के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह तय होगा कि उनके बच्चे क्या करते हैं? फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Web Title: Coronavirus Panic: Sons in Jharkhand refuse to take their father's body cold house till investigation report comes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे