लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Pandemic: 21 अगस्त तक करीब 77,000  सुरक्षाकर्मी संक्रमित, 401 ने जान गंवायी, महाराष्ट्र में 129 पुलिसकर्मियों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2020 17:55 IST

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की एक रिपोर्ट से मिली है। ‘‘कोविड-19 संकट को लेकर भारतीय पुलिस की प्रतिक्रिया’’ शीर्षक वाली रिपोर्ट (21 अगस्त तक संकलित) में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण सबसे अधिक 129 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि 12,760 संक्रमित हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित 76,768 सुरक्षाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं जबकि 401 की मौत हुई है।देशभर में 75,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से अर्धसैनिक बलों के 15,318 मामले हैं।सार्वजनिक व्यवस्था एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए तेलंगाना पुलिस द्वारा डिजिटल उपकरणों का उपयोग किया गया।

हैदराबादः देशभर में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ और एनएसजी जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित 76,768 सुरक्षाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं जबकि 401 की मौत हुई है।

यह जानकारी पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की एक रिपोर्ट से मिली है। ‘‘कोविड-19 संकट को लेकर भारतीय पुलिस की प्रतिक्रिया’’ शीर्षक वाली रिपोर्ट (21 अगस्त तक संकलित) में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण सबसे अधिक 129 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि 12,760 संक्रमित हुए हैं।

तेलंगाना में इस वायरस के कारण 40 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। देशभर में 75,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से अर्धसैनिक बलों के 15,318 मामले हैं। इसमें से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 5,467 मामले सामने आये हैं और 24 मौतें हुईं हैं। पिछले सप्ताह जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार का मुकाबला करने और सार्वजनिक व्यवस्था एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए तेलंगाना पुलिस द्वारा डिजिटल उपकरणों का उपयोग किया गया।

इसमें कहा गया है कि शहर की पुलिस ने गलत सूचनाओं, फेक न्यूज और अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े पैमाने पर मल्टीमीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग किया। शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क लगाने के नियम के उल्लंघन का पता कैमरों से लगाया गया। रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि पूर्ववर्ती महीनों के दौरान लागू किये गए प्रौद्योगिकी विकास का लाभ उसे महामारी के दौरान हुआ। 

त्रिपुरा में कोविड-19 के 193 नये मामले, तीन और मौतें हुईं

त्रिपुरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 24,921 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 270 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में वर्तमान में 5,692 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 18,936 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं। संक्रमण से स्वस्थ हुए कुल 567 लोगों को रविवार को जी बी पंत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह अस्पताल कोविड संक्रमितों के उपचार का प्रमुख अस्पताल है। अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के लिए 3,82,592 नमूनों की जांच की गई है। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनातेलंगानासीआरपीएफसीमा सुरक्षा बलआईटीबीपी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

क्राइम अलर्टVIDEO: हैदराबाद के करीमनगर में महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नवजात बच्चे को ₹6 लाख में बेचा, CCTV फुटेज सामने आया

ज़रा हटकेBengaluru Airport: शख्स ने एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर पर किया चाकू से हमला, CISF जवानों की फुर्ती से हमलावर की कोशिश की नाकाम

भारतसऊदी अरब में मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय उमराह यात्री के मारे जाने की आशंका

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत