Coronavirus Update India: केरल में 6 नए मामले, कर्नाटक में 4, भारत में 50 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 10, 2020 13:59 IST2020-03-10T13:59:27+5:302020-03-10T13:59:27+5:30

Coronavirus Outbreak Updates: कोरोना वायरस से दुनियाभर में 1,10,041 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और 4000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

Coronavirus Outbreak Updates: Kerala reports 6 more cases, Karnataka 4 more, total over 50 | Coronavirus Update India: केरल में 6 नए मामले, कर्नाटक में 4, भारत में 50 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र के पुणे में भी दो लोगों के सोमवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा है कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस के 50 से ज्यादा पॉजिटिव मामले हो गए हैं। आज (10 मार्च) केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस के छह और मामलों की पुष्टि की गई है, राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 12 हो गई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, सातवीं कक्षा तक की कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी। कक्षा 8, 9 और 10 की परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जाएंगी। 31 मार्च तक सभी ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी, मदरसे बंद रहने चाहिए।

Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan: Six more cases of #Coronavirus have been confirmed in Kerala, the total number of the state is now 12 https://t.co/I8plxIVc2Dpic.twitter.com/mOEj4gASrX

— ANI (@ANI) March 10, 2020

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा है कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। उनके परिवार के लोगों को आइसोलेट (अलग) कर दिया गया है और हम उनकी निगरानी कर रहे हैं। मैं लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सहयोग करने का आग्रह करता हूं। 

महाराष्ट्र के पुणे में भी दो लोगों के सोमवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीज हाल में दुबई से भारत आए थे। पुणे नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामचंद्र हंकरे ने बताया कि दुबई की यात्रा कर आए एक पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। 

नब्बे से अधिक देशों में कोरोना वायरस से 1,10,041 लोग संक्रमित पाये गये हैं और इससे  4000 लोगों की मौत हुई है। ईरान में लगभग 2,000 भारतीय रह रहे हैं, जहां सात हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और 237 लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: Coronavirus Outbreak Updates: Kerala reports 6 more cases, Karnataka 4 more, total over 50

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे