कोरोना का कहर, दिल्ली सरकार ने किया ऐलान 31 मार्च तक दिल्ली में धारा 144

By प्रिया कुमारी | Updated: March 22, 2020 17:35 IST2020-03-22T17:15:40+5:302020-03-22T17:35:26+5:30

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 22 मार्च से 31 मार्च तक धारा 144 लगाने का ऐलान किया है।

CoronaVirus outbreak Section 144 in Delhi till 12 midnight of March 31 | कोरोना का कहर, दिल्ली सरकार ने किया ऐलान 31 मार्च तक दिल्ली में धारा 144

कोरोना का कहर, दिल्ली सरकार ने किया ऐलान 31 मार्च तक दिल्ली में धारा 144

Highlightsकोरोना के चलते 31 मार्च तक दिल्ली में धारा 144 का ऐलानभारत में कोरोना वायरस की संख्या 296 तक हो चुकी हैं।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 22 मार्च से 31 मार्च तक धारा 144 लगाने का ऐलान किया है। हालांकि दिल्ली में पहले से ही कई जगहों पर 144 लगाई गई है, लेकिन सरकार ने पूरी दिल्ली में 144 लगाने की बात कही है। दिल्ली में कई दिनों से कोचिंग क्लासेस, स्कूल, जिम, होटेल, पार्लर बंद हो चुके हैं। लेकिन जिस तरीके से मामले बढ़ रहे हैं सरकार सख्त कदम उठा रही है। 

वायरस के असर को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे है। शहरों को लॉकडाउन किया जा रहा है। ट्रेन कैंसल की जा रही है। कई जरुरी कार्यों की समय सीमा बढ़ा दी गई है। रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जिसकी तारीफ दुनिया भर में हो रही है। 

कोरोना वायरस दिन पर दिन फैलता ही जा रहा है। भारत में इसकी संख्या 296 तक हो चुकी हैं। कोरोना वायरस की पहचान करना सबसे मुश्किल काम है। क्योंकि इसके लक्षण सामान्य खासी बुखार की तरह है। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों को पता भी नही चल पाता और वह कई लोगों को संक्रमित कर देते हैं। 

 

Web Title: CoronaVirus outbreak Section 144 in Delhi till 12 midnight of March 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे