राजस्थान में कोरोना वायरस से 27 नए मामले, राज्य में कुल 328 लोग संक्रमित, जयपुर में सबसे अधिक

By धीरेंद्र जैन | Updated: April 7, 2020 18:45 IST2020-04-07T18:45:04+5:302020-04-07T18:45:04+5:30

इसके अलावा एक संक्रमित मिले व्यक्ति की पत्नी है एवं चिकित्साकर्मी सहित एक अन्य बीमार महिला भी संक्रमित पाए गए हैं।

coronavirus outbreak rajasthan 27 new cases of corona total 328 people infected highest in Jaipur | राजस्थान में कोरोना वायरस से 27 नए मामले, राज्य में कुल 328 लोग संक्रमित, जयपुर में सबसे अधिक

राजस्थान में कोरोना वायरस से 27 नए मामले, राज्य में कुल 328 लोग संक्रमित, जयपुर में सबसे अधिक

Highlightsजैसलमेर में पॉजिटिव मिले 7 व्यक्ति बीकानेर में संक्रमित मिल चुके व्यक्ति के संपर्क में आए थे। प्रदेश के बांसवाड़ा में 7, जयपुर में 3 और चूरू में 1 नया मामला  सामने आया है।

जयपुर:राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को जहां 35 मामले सामने आए थे। वहीं आज 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। जिसके बाद कुल आंकड़ा 328 पहुंच गया है। आज सर्वाधिक 9 जोधपुर में संक्रमित मिले और इनमें से भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिवार से हैं। 

इसके अलावा एक संक्रमित मिले व्यक्ति की पत्नी है एवं चिकित्साकर्मी सहित एक अन्य बीमार महिला भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जैसलमेर में पॉजिटिव मिले 7 व्यक्ति बीकानेर में संक्रमित मिल चुके व्यक्ति के संपर्क में आए थे। वहीं प्रदेश के बांसवाड़ा में 7, जयपुर में 3 और चूरू में 1 नया मामला  सामने आया है। जयपुर में सोमवार को आदर्श नगर, घाटगेट और शास्त्रीनगर थाना क्षेत्रों  में भी कोरोना के मामले सामने आने पर तीन स्थानों को चिन्हित कर एक किमी के दायरे में कफ्र्यू लगा दिया गया है।

इससे पहले सोमवार को राजस्थान भर मंे कोरोना के 35 नए मामले सामने आए। इसमें जयपुर में 8, झुंझुनू में 5, दौसा में 3, डूंगरपुर में 2, टोंक में 2 जोधपुर 4 (3 ईरान से लौटे) बीकानेर में 1 और कोटा में 10 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। कोटा में सभी एक ही परिवार हैं। जो सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले 60 साल के व्यक्ति से संक्रमित हुए। इनकी रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई थी।

राजस्थान के 33 में से 22 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 105 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 66 (इसमें 36 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, टोंक में 20, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 11, उदयपुर में 4, भरतपुर में 5, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 9, पाली में 2, कोटा में 10, जैसलमेर में 8 , करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।

Web Title: coronavirus outbreak rajasthan 27 new cases of corona total 328 people infected highest in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे