Coronavirus Outbreak: पश्चिम बंगाल में कोरोना से दो और लोगों की मौत, राज्य में अब तक कुल 12 ने गंवाई जान
By भाषा | Updated: April 18, 2020 20:10 IST2020-04-18T20:10:53+5:302020-04-18T20:10:53+5:30

Coronavirus Outbreak: पश्चिम बंगाल में कोरोना से दो और लोगों की मौत, राज्य में अब तक कुल 12 ने गंवाई जान
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है । सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि इसी अवधि में पदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 ताजा मामले सामने आये हैं जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 233 हो गयी है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि यह आंकड़ा 287 बताया है। सिन्हा ने बताया कि मौजूदा समय में राज्य में 178 सक्रिय मामले हैं ।