Delhi Coronavirus Breaking: वायरस से गहराया संकट, सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर कोविड-19 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

By गुणातीत ओझा | Updated: April 1, 2020 16:04 IST2020-04-01T16:04:10+5:302020-04-01T16:04:10+5:30

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक डॉक्टर कोविड-19 यूनिट में पोस्टेड थे, दूसरी संक्रमित पाई गई महिला डॉक्टर बॉयो केमेस्ट्री डिपार्टमेंट थर्ड ईयर की छात्रा है।

Coronavirus outbreak 2 resident doctors of Safdarjung hospital have tested positive for COVID19 | Delhi Coronavirus Breaking: वायरस से गहराया संकट, सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर कोविड-19 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित, दोनों को किया गया पृथक

Highlightsदिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित, दोनों को किया गया पृथकइससे पहले दिल्ली के ही दो मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगे डॉक्टरों की जान पर बन आई है। संक्रमित लोगों के इलाज के दौरान वे पल-पल वायरस से संक्रमित होने के खौफ में जीने को मजबूर हैं। दिल्ली में अब तक कई डॉक्टरों के संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है। ताजा मामला सफदरजंग अस्पताल का है। एएनआई न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक डॉक्टर कोविड-19 यूनिट में पोस्टेड थे, दूसरी संक्रमित पाई गई महिला डॉक्टर बॉयो केमेस्ट्री डिपार्टमेंट थर्ड ईयर की छात्रा है। महिला डॉक्टर के साथ काम करने वालों ने बताया कि वह पिछले दिनों विदेश यात्रा से लौटी थी।

इससे पहले दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर में कोरोना वायरय संक्रमण पाया गया था। उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस इलाके में प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि जो भी मरीज या लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वॉरेंटाइन रहें।

दूसरा मामला मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर से जुड़ा है। डॉक्टर का कोविड-19 रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद 800 लोगों को पृथक किया गया था। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। अधिकारी ने बताया था, ‘‘12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो लोग क्लीनिक में आए या डॉक्टर के संपर्क में आए उन सभी को पृथक इकाई में रखा गया है।’’ मौजपुर के मोहनपुरी इलाके में तब से क्लीनिक को बंद कर दिया गया है और उसे सेनेटाइज किया गया है।

डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली का सरकारी अस्पताल बंद

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान को एक डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक दिन के लिये बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार सरकार द्वारा संचालित इस संस्थान को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है, इसलिये इसे एक दिन के लिये बंद किया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया डॉक्टर इसी संस्थान में काम करता है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 120 हो गई।

Web Title: Coronavirus outbreak 2 resident doctors of Safdarjung hospital have tested positive for COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे