लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: नोएडा में COVID-19 का कोई ताजा मामला नहीं, दो और मरीज हुए ठीक

By भाषा | Updated: April 8, 2020 05:48 IST

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कोविड​​-19 के अब तक 58 मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक बयान में कहा, ‘‘गौतम बुद्ध नगर से कोविड-19 की जांच के लिए अब तक कुल 1,042 नमूनों भेजे गए हैं जिसमें से 58 संक्रमित पाये गए हैं जबकि 787 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 203 की रिपोर्ट का इंतजार है।’’

Open in App
ठळक मुद्देनोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार तीसरे दिन कोविड​​-19 का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार तीसरे दिन कोविड​​-19 का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कोविड​​-19 के अब तक 58 मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक बयान में कहा, ‘‘गौतम बुद्ध नगर से कोविड-19 की जांच के लिए अब तक कुल 1,042 नमूनों भेजे गए हैं जिसमें से 58 संक्रमित पाये गए हैं जबकि 787 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 203 की रिपोर्ट का इंतजार है।’’

विभाग ने कहा कि एक सकारात्मक बात यह है कि दो और लोग ठीक हो गए हैं और मंगलवार को उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसमें कहा गया, ‘‘अब तक 58 में से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 48 अभी तक संक्रमित हैं।’’

बयान में कहा गया है कि वर्तमान में, 1,180 लोग निगरानी में हैं, जबकि अन्य 344 को पृथक किया गया है जिसमें से 146 को गौतम बौद्ध विश्वविद्यालय के छात्रावास में, 151 को सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में, 16 को गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (जीआईएमएस) में और 30 को सेक्टर 30 स्थित बाल पीजीआई में रखा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, जिला प्रशासन द्वारा गठित 300 विशेष टीमों ने मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर-घर कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने कहा कि जिले में 12 क्लस्टरों की पहचान की गई है, जहां तीन किलोमीटर के दायरे में आधिकारिक जागरुकता दिशानिर्देश के तहत जागरुकता, सूचना एकत्रीकरण, संक्रमणमुक्त करने की गतिविधि संचालित की जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई और पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने भी स्थिति और टीमों के कामकाज का आकलन करने के लिए क्षेत्रों का दौरा किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘जिलाधिकारी और आयुक्त एक निरीक्षण दौरे के तहत सेक्टर 150 स्थित कोंडली गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बात की और वायरस फैलने से रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील दोहरे भी थे।’’ 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियानॉएडानोएडा समाचारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टतो सवाल है कि बच्चों का हत्यारा आखिर था कौन ?

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा