Coronavirus: कोरोना महामारी की वजह से कई कंपनियां चीन से भारत आने को तैयार, केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात

By भाषा | Updated: April 23, 2020 05:45 IST2020-04-23T05:45:48+5:302020-04-23T05:45:48+5:30

मंत्री ने कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में कुछ अच्छी बातें भी हो रहीं हैं। चीन में काम कर रही कई कंपनियां अपनी औद्योगिक इकाई को भारत में लाने के लिये तैयार हैं।’’

Coronavirus: Nitin Gadkari says many companies are ready to come to India from China | Coronavirus: कोरोना महामारी की वजह से कई कंपनियां चीन से भारत आने को तैयार, केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी। (फाइल फोटो)

Highlightsकेन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से बनी संकटपूर्ण स्थिति में भारत को फायदा पहुंच सकता है। इस स्थिति में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन से भारत में आना चाहतीं हैं।गडकरी ने मराठी समाचार चैनल से कहा, भारत को इन कंपनियों को यहां आने के लिये सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से बनी संकटपूर्ण स्थिति में भारत को फायदा पहुंच सकता है। इस स्थिति में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन से भारत में आना चाहतीं हैं।

गडकरी ने मराठी समाचार चैनल से कहा, भारत को इन कंपनियों को यहां आने के लिये सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये।

मंत्री ने कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में कुछ अच्छी बातें भी हो रहीं हैं। चीन में काम कर रही कई कंपनियां अपनी औद्योगिक इकाई को भारत में लाने के लिये तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इन कंपनियों को उचित सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये।’’ 

Web Title: Coronavirus: Nitin Gadkari says many companies are ready to come to India from China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे