"केवल वैक्सीन Omicron को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं"; सरकार ने कहा- हर दस पीड़ित में से नौ को लगे हैं दोनों टीके

By आजाद खान | Updated: December 25, 2021 12:29 IST2021-12-25T12:27:36+5:302021-12-25T12:29:53+5:30

केंद्र सरकार ने ओमीक्रोन संक्रमित 183 लोगों की जांच की तो यह पता चला। सरकार का कहना है कि मास्क और सुरक्षित दूरी के बिना सुरक्षा संभव नहीं है।

coronavirus news centre told that only Vaccination not enough as 9 of 10 affected by Omicron jabbed with both doses | "केवल वैक्सीन Omicron को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं"; सरकार ने कहा- हर दस पीड़ित में से नौ को लगे हैं दोनों टीके

"केवल वैक्सीन Omicron को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं"; सरकार ने कहा- हर दस पीड़ित में से नौ को लगे हैं दोनों टीके

Highlightsदेश में ओमीक्रोन के 415 मामले सामने आए हैं।ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 केस महाराष्ट्र राज्य में मिले हैं।दिल्ली में 79 और गुजरात में 43 लोग संक्रमित हैं ।

भारत: साल 2019 के आखिर में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ तथा उसकी वजह से करोड़ों लोग बीमारी पड़े और लाखों लोगों ने जानें गवाईं। अब उस पर कुछ नियंत्रण हुआ तो उसका नया रूप ओमीक्रोन ने लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। एक के बाद एक नए केस रोज आ रहे हैं।

हालात पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

पहले यह माना गया था कि जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए हैं, उन्हें अब कोई दिक्कत नहीं होगी। परन्तु शायद ऐसा नहीं है। केंद्र सरकार ने ओमीक्रोन संक्रमित 183 लोगों की जांच की तो हर दस पीड़ितों में से नौ लोगों को दोनों टीके लगे हैं। इससे साफ है कि टीके लगवाने से कोरोना वायरस से तो बचाव हो रहा है, लेकिन उससे ज्यादा खतरनाक ओमीक्रोन पर इस टीके का कोई असर नहीं है। यह बेहद चिंता का विषय है।

समुदाय स्तर पर भी हो रहा संक्रमण

शुक्रवार को विश्लेषण के परिणामों को साझा करते हुए, केंद्र ने इस बात पर जोर दिया कि "केवल वैक्सीन महामारी को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है" और याद दिलाया कि मास्क और निगरानी का उपयोग इसको फैलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा जारी किए गए विश्लेषण से पता चला है कि 27 प्रतिशत मामलों में विदेश यात्रा का इतिहास नहीं था। यह साफ संकेत है कि समुदाय में ओमीक्रोन की उपस्थिति है।

Web Title: coronavirus news centre told that only Vaccination not enough as 9 of 10 affected by Omicron jabbed with both doses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे