"केवल वैक्सीन Omicron को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं"; सरकार ने कहा- हर दस पीड़ित में से नौ को लगे हैं दोनों टीके
By आजाद खान | Updated: December 25, 2021 12:29 IST2021-12-25T12:27:36+5:302021-12-25T12:29:53+5:30
केंद्र सरकार ने ओमीक्रोन संक्रमित 183 लोगों की जांच की तो यह पता चला। सरकार का कहना है कि मास्क और सुरक्षित दूरी के बिना सुरक्षा संभव नहीं है।

"केवल वैक्सीन Omicron को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं"; सरकार ने कहा- हर दस पीड़ित में से नौ को लगे हैं दोनों टीके
भारत: साल 2019 के आखिर में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ तथा उसकी वजह से करोड़ों लोग बीमारी पड़े और लाखों लोगों ने जानें गवाईं। अब उस पर कुछ नियंत्रण हुआ तो उसका नया रूप ओमीक्रोन ने लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। एक के बाद एक नए केस रोज आ रहे हैं।
हालात पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता
पहले यह माना गया था कि जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए हैं, उन्हें अब कोई दिक्कत नहीं होगी। परन्तु शायद ऐसा नहीं है। केंद्र सरकार ने ओमीक्रोन संक्रमित 183 लोगों की जांच की तो हर दस पीड़ितों में से नौ लोगों को दोनों टीके लगे हैं। इससे साफ है कि टीके लगवाने से कोरोना वायरस से तो बचाव हो रहा है, लेकिन उससे ज्यादा खतरनाक ओमीक्रोन पर इस टीके का कोई असर नहीं है। यह बेहद चिंता का विषय है।
समुदाय स्तर पर भी हो रहा संक्रमण
शुक्रवार को विश्लेषण के परिणामों को साझा करते हुए, केंद्र ने इस बात पर जोर दिया कि "केवल वैक्सीन महामारी को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है" और याद दिलाया कि मास्क और निगरानी का उपयोग इसको फैलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा जारी किए गए विश्लेषण से पता चला है कि 27 प्रतिशत मामलों में विदेश यात्रा का इतिहास नहीं था। यह साफ संकेत है कि समुदाय में ओमीक्रोन की उपस्थिति है।