Coronavirus: नयी दिल्ली के जिलाधिकारी का दफ्तर सील, आठ कर्मी संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: May 14, 2020 05:45 IST2020-05-14T05:45:11+5:302020-05-14T05:45:11+5:30

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ कर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Coronavirus: New Delhi District Magistrate's Office sealed, eight employee found infected | Coronavirus: नयी दिल्ली के जिलाधिकारी का दफ्तर सील, आठ कर्मी संक्रमित पाए गए

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनयी दिल्ली के जिलाधिकारी का दफ्तर बुधवार को सील कर दिया गया। कार्यालय में कार्यरत आठ नागरिक रक्षा स्वयंसेवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ कर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

नयी दिल्ली के जिलाधिकारी का दफ्तर बुधवार को सील कर दिया गया। कार्यालय में कार्यरत आठ नागरिक रक्षा स्वयंसेवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ कर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि ये कर्मी जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में कोविड-19 के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियंत्रण कक्ष में तैनात थे।

उन्होंने बताया कि कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद दफ्तर को संक्रमण मुक्त किया गया और जिलाधिकारी समेत सभी वरिष्ठ अफसर और अन्य स्टाफ घर से काम कर रहे हैं। आठ कर्मी मास्क और अन्य राहत कार्यों के वितरण में शामिल थे। उन्होंने वाईएमसीए देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Coronavirus: New Delhi District Magistrate's Office sealed, eight employee found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे