कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती, इस शहर में बाजार जाने के लिए अब देने होंगे पैसे

By विनीत कुमार | Updated: March 30, 2021 12:24 IST2021-03-30T12:18:06+5:302021-03-30T12:24:36+5:30

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के नासिक शहर में नियम और सख्त कर दिए गए हैं। यहां अब लोगों को बाजार जाने के लिए रुपये देकर टिकट लेने होंगे।

coronavirus Nashik people have to pay now rs 5 for going to Market | कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती, इस शहर में बाजार जाने के लिए अब देने होंगे पैसे

कोरोना वायरस: नासिक में अब बाजार जाने के लिए देने होंगे पैसे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र के नासिक में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने सख्त किए नियमनासिक में अब लोगों को एक घंटे के लिए बाजार जाने के लिए पांच रुपये चुकाने होंगेनासिक के कई अहम बाजारों पर नियम होगा लागू, बाजार में जाने के लिए एक ही एंट्री गेट होगी

महाराष्ट्र में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच नासिक में नया नियम शुरू किया जा रहा है। शहर में अब लोगों को किसी भी बाजार में हर बार जाने के लिए 5 रुपये का भुगतान करना होगा। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए हतोत्साह करने और बाजार में भीड़ को कम करने मकसद से ये नियम लागू किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हर बार 5 रुपये अदा करने पर लोगों को एक टिकट दिया जाएगा। एक टिकट एक घंटे के लिए मान्य होगा। कोई नागरिक  अगर एक घंटे के नियम का उल्लंघन करता पकड़ा जाता है तो उसे 500 रुपये फाइन देना होगा। 

नासिक के इन बाजारों में जाने पर देने होंगे पैसे

नासिक म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन पांच रुपये की फीस वसूलने का काम करेगी। वहीं, शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस मुस्तैद रहेगी। नया नियम नासिक के मुख्य बाजारों में लागू होगा। इसमें नासिक मार्केट कमिटी, अंबाड में पवन नगर मार्केट, सातपुर में अशोक नगर मार्केट और इंदिरानगर में कलानगर मार्केट शामिल हैं।

इन बाजारों में जाने के लिए एक ही रास्ता खुला होगा। यहां एंट्री के समय लोगों को पांच रुपये का टिकट खरीदना होगा। इसके बाद ही वे अंदर जा सकेंगे। वहीं, हॉकर्स, सब्जी बेचने वालों और दुकानदारों को अलग से पास दिया जाएगा। वहीं, बाजार एरिय के अंदर रहने वाले लोगों को आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही जाने दिया जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई। अब तक राज्य में 54,283 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।मार्च महीने में ही महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 6 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Web Title: coronavirus Nashik people have to pay now rs 5 for going to Market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे