Coronavirus: मध्य प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित, इंदौर में 1176 और भोपाल में संख्या पहुंची 415

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 27, 2020 06:55 IST2020-04-27T06:55:23+5:302020-04-27T06:55:23+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 1145 संक्रमित पाए गए थे, वहीं रविवार को इनकी संख्या बढ़कर 2090 हो गई.

Coronavirus: More than 2 thousand corona infected in Madhya Pradesh, 1176 in Indore and 415 in Bhopal | Coronavirus: मध्य प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित, इंदौर में 1176 और भोपाल में संख्या पहुंची 415

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2090 हो गई. इंदौर में 1173 संक्रमित हैं, तो भोपाल में यह आंकड़ा 4 सौ पार कर गया है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. इसके अलावा उज्जैन में 106 है. वहीं राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 103 है. जबकि 302 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2090 हो गई. इंदौर में 1173 संक्रमित हैं, तो भोपाल में यह आंकड़ा 4 सौ पार कर गया है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. इसके अलावा उज्जैन में 106 है. वहीं राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 103 है. जबकि 302 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 1145 संक्रमित पाए गए थे, वहीं रविवार को इनकी संख्या बढ़कर 2090 हो गई. इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित 1176 हैं, जबकि राजधानी भोपाल में इनकी संख्या 415 हो गई है. वहीं उज्जैन में 106 संक्रमित है. राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 103 है. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 57 मौते हुई है. जबकि स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है. राज्य में अब तक 302 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इनमें इंदौर में 107 और भोपाल में 104 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार यहां संक्रमितों की संख्या 1085 थी, जो बढ़कर रविवार को 1176 पर आ चुकी है. शनिवार को 441 सैंपलों को जांचा गया है, जिसमें 91 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि शेष 350 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. इंदौर जिले में अब तक 5 हजार 5 सौ 94 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इसी क्रम में यहां वर्तमान में 1 हजार 12 संक्रमित रोगियों का उपचार जारी है. क्वारंटाइन सेंटर में 918 रोगियों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है.

रायसेन में बड़े भाई के बाद छोटे की मौत, लगाया कर्फ्यू

राजधानी भोपला से सटे जिले रायसेन निवासी बड़े भाई की शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल में हुई मौत के बाद शनिवार देर रात छोटे भाई की भी मौत हो गई. शनिवार शाम को ही बड़े भाई की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी.हालांकि अभी छोटे भाई की रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए उसे संदिग्ध माना जा रहा है, लेकिन पति की मौत के बाद उसकी पत्नी को शनिवार देर रात चिरायु अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है.

इधर, एक ही परिवार में हुई दूसरी मौत के बाद रायसेन में आगामी आदेश तक फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. रायसेन निवासी व्यवसायी सुखदेव अग्रवाल के बेटे अमित की मौत के बाद उसकी पत्नी ने शव का अंतिम संस्कार किया था. उस समय अमित का छोटा भाई सुमित अग्रवाल भी संदिग्ध मरीज के तौर पर हमीदिया अस्पताल में भर्ती था. शनिवार देर रात उसकी भी मौत हो गई. सुमित की पत्नी को कोरोना संदिग्ध मानकर चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके वृद्ध माता पिता रायसेन के अस्पताल में ही आइसोलेट हैं.

महुआ खाकर पेट भर रहे लोग

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बैतूल जिले के उमरडोह ग्राम में महुआ और जाम खाकर पेट भर रहे लोगों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली के ग्राम उमरडोह में कई आदिवासी परिवारों के पास लाकडाउन की इस अवधि में खाने को राशन नहीं होने से व पीने के पानी के अभाव में वे महुआ और जाम खाकर अपने परिवारों का पेट भर रहे है. सरकार इस ओर ध्यान दे व उनके लिए राशन व पीने के पानी का प्रबंध करें. माता पिता रायसेन के अस्पताल में ही आइसोलेट हैं।

कहां कितने मरीज

इंदौर       1176

भोपाल      415

खरगौन       61

उज्जैन     106

धार       36

खंडवा      36

जबलपुर     59

रायसेन     28

होशंगाबाद     32

बड़वानी       24

देवास     23

मुरैना        13

विदिशा       13

रतलाम        13

मंदसौर      09

आगर मालवा     11

शाजापुर      06

सागर        05

ग्वालियर      04

श्योपुर        04

छिंदवाड़ा        05

अलीराजपुर     03

शिवपुरी        02

टीकमगढ़      02

बैतूल           01

डिण्डोरी      01

अन्य राज्य     02

कुल      2090

Web Title: Coronavirus: More than 2 thousand corona infected in Madhya Pradesh, 1176 in Indore and 415 in Bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे