लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: महाराष्ट्र का इस्लामपुर बना 'वुहान', सामने आए 24 मामलों में 23 एक ही परिवार के, राज्य में अबतक कुल 153 मामलों की पुष्टि

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 28, 2020 08:04 IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक ही परिवार के 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उसके कुछ सदस्य सऊदी अरब से लौटे थे. महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 153 हो गई। इनमें से 15 नये मामले केवल सांगली जिले में आए है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक ही परिवार के 23 लोग संक्रमित पाए गए हैंमहाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 153 हो गई।

मुुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच सांगली जिले का इस्लामपुर चीन का 'वुहान' साबित हो रहा है. यहां अब तक राज्य में सर्वाधिक 24 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का समाचार है. इसमें से भी 23 लोग एक ही परिवार के हैं. इस बीच, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 153 हो गई है.

सांगली के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार एक ही परिवार के जो 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उसके कुछ सदस्य सऊदी अरब से लौटे थे. जांच में उनमें इस वायरस की पुष्टि हुई. जिला सिविल सर्जन सी.एस. सालुंखे ने कहा कि इन सभी मरीजों को पहले ही संक्रमण की चपेट में आने के संदेह में अस्पताल में पृथक कर दिया गया था.

विदर्भ में कोरोना संक्रमण से 5 और लोगों के पॉजिटिव पाए गए हैं. नागपुर में गुरुवार को एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को उसके परिवार के तीन सदस्यों व उसके घर काम करने वाली नौकरानी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है, वहीं गोंदिया के एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई. इसके साथ ही विदर्भ में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है.

नागपुर में पिछले 48 घंटे में 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि इसके पूर्व चार मरीजों के नमूने पॉजीटिव आए थे. नागपुर में अब तक कुल 9 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. खुशी की बात यह है कि गुरुवार को ही नागपुर में पहले पॉजीटिव रोगी को डिस्चार्ज कर दिया गया. खास बात यह है कि जो चार मरीज पॉजीटिव आए हैं, उसमें से एक 14 वर्षीय किशोर भी है.

नागपुर में गुरुवार को पॉजीटिव आए 42 वर्षीय व्यक्ति के परिवार के सदस्यों व उसके साथ दिल्ली से लौटे व्यक्ति को शहर के मेयो अस्पताल में भर्ती कराकर नमूने लिए गए थे. मरीज के संपर्क में आए 60 वर्षीय मां, 35 वर्षीय पत्नी, 14 वर्षीय पुत्र और 10 वर्षीय पुत्री और 40 वर्षीय व्यक्ति के नमूने लिए गए. पुत्री को छोड़कर अन्य सभी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

गोंदिया निवासी 23 वर्षीय युवक थाइलैंड गया था. सप्ताह भर पहले ही नागपुर मार्ग से वह गोंदिया पहुंचा था. तीन-चार दिन से उसे सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत थी. एक निजी अस्पताल में उपचार किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसका नमूना लेकर जांच के लिए गोंदिया मेडिकल कॉलेज भेजा. आज संबंधित युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. उसका इलाज करने वाले डॉक्टर में भी सर्दी, खांसी की समस्या देखने को मिली है. संबंधित डॉक्टर का नमूना भी जांच के लिए लिया गया है.

संपर्क में आए मरीजों के लिए जा रहे नमूने

गोंदिया के स्वास्थ्य विभाग ने पॉजीटिव आए युवक के रिश्तेदारों, मित्रों व नजदीकियों के नमूने लेने की शुरुआत कर दी है. नागपुर के 42 वर्षीय व्यक्ति के परिवार के 9 सदस्यों के साथ पड़ोसी, दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों सहित 16 संदिग्धों के नमूने लेकर मेयो के वार्ड क्रमांक 4 में भर्ती कराया गया है. इसी वार्ड में निगेटिव आई लड़की को भी रखा गया है.

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा