महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन को लेकर बढ़ी चिंता, कमी के चलते केंद्रों से वापस लौट रहे लोग
By गुणातीत ओझा | Updated: April 7, 2021 14:40 IST2021-04-07T14:37:26+5:302021-04-07T14:40:22+5:30
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि हमारे पास विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन खुराक उपलब्ध नहीं है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी ने बढ़ाई सरकार की चिंता।
मुंबई।महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच वैक्सीन को लेकर भी चिंता बढ़ने लगी है। राज्य में कोरोना वैक्सीन खपत की तुलना में कम है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि हमारे पास विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन की खुराक उपलब्ध नहीं है। वैक्सीन की खुराक की कमी के कारण लोगों को टीकाकरण केंद्रों से वापस भेजना पड़ रहा है। हमने केंद्र से मांग की है कि 20 से 40 वर्ष तक के लोगों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जानी चाहिए।
कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडेकर ने कहा कि मुंबई में COVID-19 वैक्सीन की खुराक की किल्लत है। कल, हमारे पास 1,76,000 वैक्सीन की खुराक थी लेकिन आने वाले दिनों में हमें और टीकों की आवश्यकता होगी।
There is a shortage of COVID19 vaccine doses in Mumbai. Yesterday, we had 1,76,000 vaccine doses but in the coming days we will require more vaccines: Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/LXa12YNGPd
— ANI (@ANI) April 7, 2021
राजेश टोपे ने बताया हम पुणे, मुंबई, नासिक और राज्य के अन्य हिस्सों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। राज्य में प्रतिदिन 12 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता है और राज्य में एक दिन में 7 टन ऑक्सीजन की खपत है। हम नजदीकी राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो हमें उन उद्योगों को बंद करना होगा जहां ऑक्सीजन का उपयोग किया जाता है। लेकिन मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति को प्रभावित नहीं होने देंगे।
We do not have enough vaccine doses at various vaccination centres, and people have to be sent back due to a shortage of doses. We have demanded from the Centre that people of age group 20-40 years must be vaccinated on priority: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope
— ANI (@ANI) April 7, 2021
(file pic) pic.twitter.com/7ZmwJOBX5A
बता दें कि महाराष्ट्र में दिनोंदिन हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 297 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है। 34,256 लोगों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 31,13,354 मामले हैं, जिनमें से 4,72,283 मरीज सक्रिय हैं। कुल 25,83,331 अब तक स्वस्थ हो चुके हुए। इस महामारी के कारण अब तक 56,330 लोगों की जान जा चुकी है।