Coronavirus: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 11 लाख मजदूरों के खाते में डाले 1-1 हजार रुपये, वेंडर्स को भी मदद की घोषणा

By विनीत कुमार | Updated: April 10, 2020 11:41 IST2020-04-10T11:31:53+5:302020-04-10T11:41:17+5:30

Coronavirus: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई अहम घोषणाएं भी की गई।

Coronavirus lockdown yogi adityanath says more than 11 lakh construction workers in UP provided Rs 1000 | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 11 लाख मजदूरों के खाते में डाले 1-1 हजार रुपये, वेंडर्स को भी मदद की घोषणा

11 लाख मजदूरों के खाते में डाले गए 1-1 हजार रुपये (फोटो-एएनआई)

Highlightsयूपी में 11 लाख निर्माण श्रमिकों के खाते में डाले गए एक-एक हजार रूपयेठेला, खुमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, कुली और अन्य सेवाएं देने वाले लोगों को भी भेजी जाएगी मदद: योगी आदित्यनाथ

देश भर में कोरोना वायरस के संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को  प्रदेश के बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान करीब 11 लाख निर्माण श्रमिकों को 1-1 हजार रुपये की मदद दी गई। ये रुपये उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। साथ ही करीब 4 लाख वेंडर्स को भी मदद पहुंचाई गई।

योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कहा कि लॉकडाउन से लोगों का कार्य प्रभावित है। इसलिए जितने भी ठेला, खुमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, कुली और अन्य सेवाएं देने वाले लोग हैं उनके बारे में हमने सर्वे कराकर प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई गई है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न, भारत सरकार के स्तर पर भी हर लाभार्थी को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। योगी आदित्यनाथ के अनुसार जिन लोगों के पास राशन कार्ड या कोई अन्य सुविधा नहीं है, उन लोगों को भी सुविधाओं भेजने का कार्य व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 410 मामले सामने आए हैं। इसमें 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 16 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 

Read in English

Web Title: Coronavirus lockdown yogi adityanath says more than 11 lakh construction workers in UP provided Rs 1000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे