Coronavirus: लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, यूपी में योगी सरकार ने 27 लाख मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

By विनीत कुमार | Updated: March 30, 2020 10:48 IST2020-03-30T10:33:52+5:302020-03-30T10:48:41+5:30

Coronavirus Lockdown: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मनरेगा योजना के तहत 27.5 लाख मजदूरों के बैंक अकाउंट में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये।

Coronavirus Lockdown UP CM Yogi Adityanath transferred Rs 611 Crore to 27 Lakh workers bank account | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, यूपी में योगी सरकार ने 27 लाख मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच यूपी सरकार ने दी मजदूरों को राहत (फाइल फोटो)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने 27 लाख मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपयेयूपी के सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ मजदूरों से बात भी की

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में किये गए लॉकडाउन के बीच मजदूरों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मनरेगा योजना के तहत 27.5 लाख मजदूरों के बैंक अकाउंट में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। साथ ही सीएम योगी ने कुछ मजदूरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की।


इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने मकान मालिकों से दिहाड़ी मजदूरों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों से एक माह का किराया न लेने की अपील करते हुए उन्हें बिजली और पानी के कनेक्शन एक महीने तक नहीं काटने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि योगी सरकार ने पिछले हफ्ते राज्य के दिहाड़ी मजदूरों को हजार-हजार रुपये देने का ऐलान भी किया था।

Web Title: Coronavirus Lockdown UP CM Yogi Adityanath transferred Rs 611 Crore to 27 Lakh workers bank account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे