कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन का आज चौथा दिन है, लेकिन इसके बावजूद कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होते देखा जा रहा है। हालांकि, लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु के रामेश्वरम शहर के रहने वाले सीताराम दास बाबा इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के बीच सीताराम दास बाबा (Sitaram Das Baba) अपने आश्रम में आने वाले जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर रहे हैं। इस मामले में वह कहते हैं, 'सब कुछ बंद है लेकिन हमारी सेवाएं जारी हैं। हमने होम डिलीवरी सेवाओं के लिए अपना संपर्क नंबर भी वितरित किया है।'
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब भारत में बढ़कर 887 हो गई है, जबकि 20 लोगों की इसकी वजह से मृत्यु हो गई है। भारत के अलावा पूरे विश्व का बुरा हाल है। दुनियाभर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 5,97,267 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से अब तक 27,365 लोगों की मौत हो चुकी है।