कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि आज वे देश को संबोधित कर सकते हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार के संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कुछ अहम घोषणाएं पीएम मोदी कर सकते हैं।
कई राज्यों ने पीएम मोदी के साथ हाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी। वहीं, कुछ राज्यों ने इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाने का भी फैसला पूर्व में कर लिया है। बता दें ओडिशा, तेलंगाना सहित महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को पहले ही 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
पंजाब ने भी इसे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। बहरहाल, सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण के लॉकडाउन में पाबंदियों में मामूली छूट दी जा सकती है क्योंकि यह लोगों के जीवन के साथ-साथ उनकी आजीविका बचाने के लिए जरूरी है।
इससे पहले 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने 24 मार्च को देश को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने उससे पहले एक और राष्ट्र के नाम संदेश में 22 मार्च (रविवार) को ‘जनता कर्फ्यू’ लागू करने और लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी।
वहीं, इसी महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने के बाद दीया जलाकर, टार्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील भी लोगों से की थी। भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक 7987 है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 308 पहुंच गई है। इस दौरान 856 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।