लाइव न्यूज़ :

जानिए लद्दाख में कोविड-19 के मामले कम क्यों, विशेषज्ञों ने अध्ययन में किया खुलासा

By भाषा | Updated: July 28, 2020 20:55 IST

प्रबंध निदेशक सेरिंग नोरबू ने कहा, ''अच्छी खबर और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि अधिकतर रोगी ऐसे इलाकों से संबंध रखते हैं जहां ऐसी पर्यवारण संबंधी दिक्कतें व्याप्त हैं, जिनसे फेफड़े की रक्षा करने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इसके बावजूद सभी संक्रमित रोगी समय पर ठीक हो रहे हैं।''

Open in App
ठळक मुद्देलद्दाख में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 64.24 फीसदी के मुकाबले कहीं अधिक है।सभी रोगी अस्पतालों, कोरोना देखभाल केंद्रों और घरों में पृथक वास में चिकित्सा निगरानी में हैं। कोई भी वेंटिलेटर पर नहीं है।तिब्बत के ल्हासा और चीन के वुहान शहर जैसे अन्य अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कोविड-19 के प्रभाव को समझने का प्रयास किया।

लेहः केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में बीते चार महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,327 मामले सामने आए हैं और छह रोगियों की मौत हुई है। इससे इस नजरिये को मान्यता मिलती है कि 3,000 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई पर रहने वाले लोगों के निचले इलाकों में रह रहे लोगों के मुकाबले संक्रमित होने की संभावना कम है।

विशेषज्ञों ने यहां यह बात कही। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने मंगलवार बताया कि लद्दाख में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 64.24 फीसदी के मुकाबले कहीं अधिक है। यहां कुल 1,067 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। फिलहाल 254 रोगियों का इलाज चल रहा है।

सभी रोगी अस्पतालों, कोरोना देखभाल केंद्रों और घरों में पृथक वास में चिकित्सा निगरानी में हैं। कोई भी वेंटिलेटर पर नहीं है। सेवानिवृत्त डॉक्टर तथा लद्दाख बचाव संस्थान के प्रबंध निदेशक सेरिंग नोरबू ने कहा, ''अच्छी खबर और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि अधिकतर रोगी ऐसे इलाकों से संबंध रखते हैं जहां ऐसी पर्यवारण संबंधी दिक्कतें व्याप्त हैं, जिनसे फेफड़े की रक्षा करने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इसके बावजूद सभी संक्रमित रोगी समय पर ठीक हो रहे हैं।''

उन्होंने कहा कि इसी के चलते अनुसंधानकर्ताओं ने तिब्बत के ल्हासा और चीन के वुहान शहर जैसे अन्य अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कोविड-19 के प्रभाव को समझने का प्रयास किया। कनाडा के क्वेबेक कार्डियोलॉजी एंड रेस्पिरोलॉजील संस्थान विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किये गए हालिया अध्ययन में इन तथ्यों का समर्थन किया गया है।

अध्ययन में कहा गया है, ''कोविड-19 को लेकर किया गया शोध इस बात का संकेत देता है कि 3,000 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई पर रहने वाली आबादी पर सार्स-कोव-2 संक्रमण का प्रभाव पड़ने की संभावना कम है। हो सकता है कि इसका संबंध शारीरिक और पर्यावरणीय दोनों कारकों से हो।''

अध्ययन के अनुसार अत्यधिक ऊंचाई का वातावरण, शुष्क जलवायु, दिन और रात के तापमान में बड़ा फर्क और उच्च पराबैंगनी विकिरण सैनिटाइटर के रूप में कार्य करते हों। लेह के एसएनएम अस्पताल में सलाहकार चिकित्सक ताशि थिनलास ने कहा, ''लद्दाख में रोगियों के ठीक होने की दर काफी अच्छी है। हमारे पास जो रोगी आ रहे हैं, ‍उनमें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा यहां कोई भी रोगी वेंटिलेटर पर नहीं है।'' 

टॅग्स :लद्दाखजम्मू कश्मीरचीनकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा