Coronavirus Lockdown: शराबियों की मदद को सामने आई केरल सरकार, डॉक्टर की पर्ची दिखाकर मिलेगी मदिरा
By भाषा | Updated: March 31, 2020 18:12 IST2020-03-31T18:12:25+5:302020-03-31T18:12:25+5:30
केरल में शराब ना मिलने के कारण शारीरिक और मानसिक परेशानियां झेल रहे लोगों को ‘‘सीमित’’ और ‘‘निर्धारित’’ मात्रा में शराब दी जाएगी। इसके लिए...

Coronavirus Lockdown: शराबियों की मदद को सामने आई केरल सरकार, डॉक्टर की पर्ची दिखाकर मिलेगी मदिरा
केरल सरकार ने उन लोगों को शराब खरीदने के लिए विशेष पास जारी करने का फैसला किया है जो बुरी तरह शराब के आदी हैं और जिन्हें लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिल पा रही है और इसके चलते उन्हें भारी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान केरल सरकार ने शराब पीने वाले कुछ लोगों को विशेष पास देने का फैसला किया है। सरकार ने सोमवार रात यह आदेश जारी किया।
आदेश में कहा कि शराब ना मिलने के कारण शारीरिक और मानसिक परेशानियां झेल रहे लोगों को ‘‘सीमित’’ और ‘‘निर्धारित’’ मात्रा में शराब दी जाएगी। आदेश में कहा, ‘‘ अगर किसी व्यक्ति को डॉक्टर ने इन लक्षणों से पीड़ित बताया तो ही उसे सीमित मात्रा में शराब दी जाएगी।’’
आदेश में कहा गया है कि इसके लिए शराब की दुकानों को खोलने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर की पर्ची को समीप के आबकारी कार्यालय में दिखाना होगा जहां से उन्हें शराब दी जाएगी। इस बीच, केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (केजीएमओए) ने सरकार के इस आदेश के खिलाफ एक अप्रैल को काला दिवस मनाने का फैसला किया है।