UP Lockdown Extension: कोरोना के बढ़ते मामलों पर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन और रहेगा लॉकडाउन

By अमित कुमार | Updated: May 3, 2021 18:40 IST2021-05-03T18:38:54+5:302021-05-03T18:40:52+5:30

प्रदेश के बड़े शहरों में इस वक्त ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लत है। लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद में लोगों को बेड नहीं मिल रहा है।

Coronavirus Lockdown extended in up due to increasing corona virus cases | UP Lockdown Extension: कोरोना के बढ़ते मामलों पर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन और रहेगा लॉकडाउन

योगी आदित्यनाथ। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsराज्य की योगी सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कई तरह के सख्त कदम उठा रही है। सरकार ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की स्पीड को भी तेज कर दिया गया है। राज्य में अब तक 4,10,64,661 से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन दो दिन और बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश में अब मंगलवार, बुधवार भी लॉकडाउन रहेगा। जो गुरुवार सुबह 7 बजे खुलेगा। बता दें कि सरकार ने पहले पूरे राज्य में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार लॉकडाउन का ऐलान किया था लेकिन हर रोज़ बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे दो दिन की बजाए तीन कर दिया था और अब नए आदेश के मुताबिक 2 दिन और बढ़ा दिया गया है।

अब राज्य में शुक्रवार शाम 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति का बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी। जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा। तमाम पाबंदियों के बाद भी यूपी में कोरोना का कहर रुक नहीं रहा है।कोरोना केस को लेकर यूपी में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 

कभी मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो कभी पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बीच-बीच में कोरोना केसों में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पिछले दो दिनों के मुकाबले कोरोना केस में मामूली राहत देखने को मिली है। 24 घंटे में प्रदेश के अंदर 30,983 नये मरीज पाए गये। वहीं 290 संक्रमितों की मौत हुई है। र अब तक कुल 13,162 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। क कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है।

Web Title: Coronavirus Lockdown extended in up due to increasing corona virus cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे