Coronavirus lockdown: मनीष सिसोदिया की दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को दो टूक- 'लॉकडाउन में फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं'

By विनीत कुमार | Updated: April 17, 2020 13:15 IST2020-04-17T12:29:04+5:302020-04-17T13:15:31+5:30

Coronavirus lockdown: मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि कई स्कूल मनमानी तरीके से फीस ले रहे हैं। साथ ही ट्रांसपोर्टेशन फीस भी वसूला जा रहा है।

Coronavirus lockdown Delhi Deputy CM Manish Sisodia says No private school allowed to increase fees | Coronavirus lockdown: मनीष सिसोदिया की दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को दो टूक- 'लॉकडाउन में फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को किया फीस बढ़ाने को लेकर आगाह (फोटो- ट्विटर, एएनआई)

Highlightsमनीष सिसोदिया ने दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने को लेकर किया आगाहसिसोदिया ने कहा कि कई स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस वसूल रहे हैं, प्राइवेट स्कूलों को इतना गिरने की जरूरत नहीं

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगाह किया है कि कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ाए। मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें ये जानकारी मिली है कि कई स्कूल मनमाने तरीके से फीस ले रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल मासिक रूप से ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं। साथ ही स्कूलों को अनुबंध वाले और पूर्णकालिक स्टाफ दोनों को वेतन देना अनिवार्य होगा।

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मेरे संज्ञान में ये बात आयी हैं कि कई स्कूल मनमानी तरीके से फीस ले रहे हैं, स्कूल बंद होने के बावजूद ट्रांसपोर्टेशन फीस वसूल रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों को इतना नीचे गिरने की जरूरत नही है। भले ही वे प्राइववेट स्कूल हों या सरकारी, वे फीस नहीं बढ़ा सकते।' 


सिसोदिया ने आगे कहा- 'सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता।'

साथ ही सिसोदिया ने ये भी साफ किया कि कोई भी स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेगा। सिसोदिया के अनुसार 'केवल एक महीने की ट्यूशन फीस मांगी जा सकती हैं। जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी, जो माता-पिता फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को भी। कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा।'

Web Title: Coronavirus lockdown Delhi Deputy CM Manish Sisodia says No private school allowed to increase fees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे