लाइव न्यूज़ :

कोविड-19ः उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड, एक दिन में 77 मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 2585, 1,09,607 लोग कोरोना मुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2020 20:07 IST

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड के 4336 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 50242 हो गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअब तक 1,09,607 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 2,585 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 93,774 सैंपल्स की जांच की गई है।कल 5 सैंपल के 2239 पूल लगाए गए जिसमें से 387 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 155 पूल लगाए गए जिसमें से 20 में पॉजिटिविटी देखी गई।अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक सर्विलांस से 61081 इलाकों में 1,78,65,534 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,98,31,477 लोग रहते हैं।

लखनऊःउत्तर प्रदेश में कोरोना केस बढ़ रहा है। प्रदेश में सभी रिकॉर्ड टूट गए। एक दिन में 77 मरीजों की मौत हो गई। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड के 4336 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 50242 हो गए हैं।

अब तक 1,09,607 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 2,585 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 93,774 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 39,66,848 सैंपल्स की जांच की गई है। कल 5 सैंपल के 2239 पूल लगाए गए जिसमें से 387 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 155 पूल लगाए गए जिसमें से 20 में पॉजिटिविटी देखी गई।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक सर्विलांस से 61081 इलाकों में 1,78,65,534 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,98,31,477 लोग रहते हैं। प्रदेश में अब तक 62,443 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं। जिनकी मदद से 6,58,067 लोग लक्षणयुक्त पाए गए हैं।

यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा गया है कि प्रदेश में 75,000 से 80,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन और 40,000 से 50,000 RT-PCR टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। इस प्रकार लगभग 1,25,000 टेस्ट प्रतिदिन की व्यवस्था हो सकती है।

मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम न हो। लखनऊ और कानपुर नगर के मामलों को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम निर्देशित किए हैं।

सर्वाधिक 77 मरीजों की मौत होने के साथ मंगलवार को मृतकों की संख्या 2,585 तक पहुंच गई

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 77 मरीजों की मौत होने के साथ मंगलवार को मृतकों की संख्या 2,585 तक पहुंच गई। राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 4,336 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 77 और लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर नगर में जबकि लखनऊ में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, बलिया में छह लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में पांच, वाराणसी में तीन, भदोही, फिरोजाबाद, संभल, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, संत कबीर नगर, अयोध्या, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और गोरखपुर में दो-दो लोगों की मृत्यु हुई है। साथ ही झांसी, जौनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती, महाराजगंज, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात और बलरामपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा 514 मरीज लखनऊ में मिले

सामने आए संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा 514 मरीज लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा, गोरखपुर में 267, कानपुर नगर में 261, प्रयागराज में 175, गाजियाबाद में 156, वाराणसी में 148, कुशीनगर में 137 और बरेली में 130 मामले सामने आए हैं। इसके पूर्व, अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 1,09,607 लोग संक्रमणमुक्त होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं।

प्रदेश में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 50,242 है, जिनमें से 25,008 लोग इस समय होम आइसोलेशन (घर पर एकांतवास) में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में भुगतान के आधार पर 1,719 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि 283 लोग सेमी पेड व्यवस्था यानी एल-1 प्लस श्रेणी की सुविधा के तहत होटलों में इलाज करा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 9नमूनो की जांच की गई। अब तक कुल 39,66,848 नमूनों की जांच की जा चुकी है। ये किसी भी एक प्रदेश द्वारा की गयी जांचों में पूरे देश में सर्वाधिक है। प्रसाद ने बताया कि कुल 61,081 इलाकों में सर्विलांस का कार्य किया गया है और अब तक 1,78, 65,534 घरों में 8,98,21,477 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 'ई संजीवनी पोर्टल' का भी उपयोग कर लगातार विभिन्न जिलों के लोग परामर्श प्राप्त कर रहे हैं। सोमवार को 1720 लोगों ने इस पोर्टल पर डॉक्टरों से सलाह प्राप्त की। उन्होंने बताया कि ''कोविड हेल्पडेस्क'' निरंतर बनाये जा रहे हैं। ये प्रमुख कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में स्थापित हो रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा, ''हम लोगों ने मंगलवार को एक विज्ञापन दिया है, जिसमें निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ फिजीशियनों से अनुरोध किया गया है कि वे अगर कोरोना से संघर्ष में सहयोग देना चाहते हैं तो अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वे चाहें तो कोविड अस्पताल एल-2 एवं एल-3 में 15 दिन की सेवा दे सकते हैं।'' प्रसाद ने कहा, ''विधानसभा का सत्र भी 20 अगस्त से प्रारंभ होने वाला है। इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सभी विधायकों की जांच हो सके, इसके व्यापक प्रबंध कराये जा रहे हैं।'' 

टॅग्स :उत्तर प्रदेश में कोरोनाकोविड-19 इंडियायोगी आदित्यनाथलखनऊकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी