मध्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप, राजभवन में पसरा कोविड-19, 57 जवानों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 26, 2020 15:20 IST2020-06-26T15:20:14+5:302020-06-26T15:20:14+5:30

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते राजभवन सुरक्षा में लगे 7वीं बटालियन के 57 जवानों को मुगालिया छाप स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट करा दिया है.

Coronavirus lockdown Corona outbreak Madhya Pradesh Raj Bhavan 57 jawans sent quarantine center | मध्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप, राजभवन में पसरा कोविड-19, 57 जवानों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया

भोपाल में कोरोना के संक्रमण से अब तक 94 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

Highlightsअब तक राजभवन के 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है. इनमें से अधिकांश राजभवन की सुरक्षा में लगे एसएफ के जवान है.इसी के साथ ही बैरक और उसके आस-पास के क्षेत्र को  जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट घोषित कर दिया है.

भोपालः राजभवन मध्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजभवन की सुरक्षा में लगे 5 एस.ए.एफ. जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

इसके साथ ही अब तक राजभवन के 37 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते राजभवन सुरक्षा में लगे 7वीं बटालियन के 57 जवानों को मुगालिया छाप स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट करा दिया है.

दरअसल अब तक राजभवन के 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है. इनमें से अधिकांश राजभवन की सुरक्षा में लगे एसएफ के जवान है. इसके कारण एसएएफ जवानों बैरकों को सैनिटाइज कर बंद कर दिया गया है. इसी के साथ ही बैरक और उसके आस-पास के क्षेत्र को  जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट घोषित कर दिया है.

आज आई रिपोर्ट में राजधानी में 44 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं. इसके साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2677 हो गई है. राजधानी भोपाल में कोरोना के संक्रमण से अब तक 94 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

भोपाल में आज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए भोपाल के 49 लोगों को चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही सागर के एक व्यक्ति को भी ठीक होने पर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर सतर्कता बरतते हुए राज्य में भिंड और मुरैना जिलों में राजस्थान से आने वाले लोगों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

Web Title: Coronavirus lockdown Corona outbreak Madhya Pradesh Raj Bhavan 57 jawans sent quarantine center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे