बिहार के बाहर फंसे छात्रों, मजदूरों को वापस बुलाने के लिए नीतीश सरकार ने इन राज्यों में तैनात किए 19 नोडल ऑफिसर

By एस पी सिन्हा | Updated: April 30, 2020 16:46 IST2020-04-30T16:44:59+5:302020-04-30T16:46:10+5:30

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बिहार सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग में 19 वरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. ये सभी अधिकारी दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी छात्र, मजदूर, टूरिस्ट और श्रद्धालुओं तक राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे.

Coronavirus Lockdown: 19 nodal officers deployed by Bihar government to call back students and laborers trapped outside Bihar | बिहार के बाहर फंसे छात्रों, मजदूरों को वापस बुलाने के लिए नीतीश सरकार ने इन राज्यों में तैनात किए 19 नोडल ऑफिसर

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की अपील की है

Highlightsबिहार के मजदूरों और छात्रों की वापसी को लेकर नीतीश सरकार ने नोडल ऑफिसरों को तैनात किया है. बिहार के हजारों छात्र और लाखों मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं.

पटना: लॉकडाउन में परदेस में फंसे बिहार के मजदूरों और छात्रों की वापसी को लेकर नीतीश सरकार ने नोडल ऑफिसरों को तैनात किया है. बिहार सरकार के ये अधिकारी संबंधित राज्यों से बातचीत और को-ऑडिनेट कर मजदूरों और छात्रों को वापस लायेंगे. बता दें कि लॉक डाउन की घोषणा के बाद बिहार के हजारों छात्र और लाखों मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. हालांकि ये नोडल ऑफिसर बिहारियों को वापस लाने की व्यवस्था नहीं करेंगे बल्कि दूसरे राज्यों के अधिकारियों से फोन पर बात करेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने जिन अधिकारियों को यह जिम्मेवारी सौंपी है, उनमें महाराष्ट्र और गोवा के लिए आदेश तितरमारे को जिम्मा दिया गया है. जबकि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लिए पलका सहनी और शैलेंद्र कुमार जिम्मेवारी संभालेंगे. उसी तरह  जम्मू कश्मीर लद्दाख- शैलेंद्र कुमार, पंजाब- मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरियाणा- दिवेश सेहरा, राजस्थान- प्रेम सिंह मीणा, गुजरात- बी कार्तिकेय. जबकि गुजरात- बी. कार्तिकेय, उत्तराखंड- विनोद सिंह गुंजियाल, उत्तर प्रदेश- विनोद सिंह गुंजियाल और अनिमेष पराशर. वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ- मयंक बरवडे, झारखंड- चंद्रशेखर. जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम- आनंद शर्मा. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना- राम चंद्र टूडू, तमिलनाडु और पांडिचेरी- के. सेंथिल कुमार. जबकि पश्चिम बंगाल- किम और केरला- सफीना एन., वहां के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर बिहार के फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों को वापस बुलाने के लिए पहल करेंगे. 

इस तरह से केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बिहार सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग में 19 वरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. ये सभी अधिकारी दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी छात्र, मजदूर, टूरिस्ट और श्रद्धालुओं तक राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे. वहीं, दूसरी ओर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार से रिक्वेस्ट किया है.

Web Title: Coronavirus Lockdown: 19 nodal officers deployed by Bihar government to call back students and laborers trapped outside Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे