कोरोना वायरस संकट से पूरी दुनिया के साथ ही भारत भी जूझ रहा है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन लॉकडाउन घोषित किया है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल 2020 तक चलेगा। लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को जो परेशानियां आ रही हैं उसके मद्देनजर केंद्र के अलावा हर राज्य ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर आप कोरोना वायरस संकट के चलते किसी मदद की आस रखते हैं तो हेल्पलाइन नंबरों के जरिए केंद्र/राज्य सरकारों से संपर्क कर सकते हैं।
मदद के लिए इन हेल्पलाइनों पर करें कॉल
नेशनल हेल्पलाइन नंबर- 91-11-23978046टोल फ्री नंबर-1075आंध्र प्रदेश-08662410978अरुणाचल प्रदेश-9436055743असम-6913347770बिहार-104छत्तीसगढ़-07712235091गोवा-104गुजरात-104हरियाणा-8558893911हिमाचल प्रदेश-104झारखंड-104कर्नाटक-104केरल-0471-2552056मध्य प्रदेश-0755-2527177महाराष्ट्र-020-26127394मणिपुर- 3852411668मेघालय-108मिजोरम-102नागालैंड-7005539653ओडिशा-9439994859पंजाब-104राजस्थान-0141-2225624सिक्किम-104तमिलनाडु-044-29510500तेलंगाना-104त्रिपुरा-0381-2315879उत्तराखंड-104उत्तर प्रदेश-18001805145पश्चिम बंगाल-033-23412600अंडमान-निकोबार-03192-232102चंडीगढ़-9779558282दादर-नगर हवेली-104दिल्ली-01122307154जम्मू-01912520982कश्मीर-01942440283लद्दाख-01982256462लक्षद्वीप-104पुडुचेरी-104
दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली में कुछ जगह लोगों के दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर 011-23469526 जारी किया है। इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आवागमन की छूट देते हुये इन वस्तुओं की घर घर जाकर आपूर्ति करने वाले खुदरा विक्रेताओं और ई कॉमर्स सेवाप्रदाताओं को सूचीबद्ध करना शुरु कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने ई कॉमर्स वेबसाइट का एक प्लेटफार्म भी बनाया है, जिस पर ये कंपनियां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को साझा कर सकेंगी।
केंद्र द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस हेल्प डेस्क नंबर 9013151515 किसी भी वक्त वॉट्सएप से मैसेज कर जानकारी मांगी जा सकती है। इसके अलावा आप ईमेल के जरिए भी सरकार से जानकारी ले सकते हैं। सरकार ने इसके लिए ncov2019@gov.in ईमेल आईडी जारी की है।