Coronavirus: पुणे तक पहुंचा कोरोना, पति-पत्नी के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

By भाषा | Updated: March 10, 2020 11:04 IST2020-03-10T11:04:38+5:302020-03-10T11:04:38+5:30

coronavirus latest update in india: तदेश में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44 हो गयी थी ।

coronavirus latest update in india Pune husband and wife test positive covid 19 | Coronavirus: पुणे तक पहुंचा कोरोना, पति-पत्नी के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि दोनों एक मार्च को दुबई से पुणे आए थे।

पुणे:  महाराष्ट्र के पुणे में दो लोगों के सोमवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीज हाल में दुबई से भारत आए थे। पुणे नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामचंद्र हंकरे ने बताया कि दुबई की यात्रा कर आए एक पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि दोनों मरीज नगर निगम द्वारा संचालित नायडू अस्पताल में भर्ती हैं।

पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि दोनों एक मार्च को दुबई से पुणे आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘छह मार्च तक दोनों मरीजों को कोई समस्या नहीं थी। एक व्यक्ति में संक्रमण के हल्के लक्षण उभरने पर दोनों आठ मार्च को हमारे पास आए। इसके बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं ।

सोमवार को आए नतीजों में उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’ राम ने बताया कि दोनों मरीज रिश्तेदार हैं। इस बीच पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक मरीज में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण मिले है जबकि दूसरे में कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। अ

धिकारी ने बताया कि ‘‘दोनों को अभी नायडू अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हम उन लोगों के संपर्क में हैं जो इन मरीजों के संपर्क में आए थे और करीब से उनकी निगरानी कर रहे हैं।’’ 

Web Title: coronavirus latest update in india Pune husband and wife test positive covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे