नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। मरने वालों की संख्या 149 से बढ़कर 166 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। इसमें 5095 सक्रिय मामले, 473 लोग ठीक हो चुके हैं/ छुट्टी दे दी गई है और 166 मौतें शामिल हैं। एक मामले में मरीज दूसरे देश में चला गया। कुल मामलों में से 71 विदेशी नागरिक हैं। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाना है या नहीं इस पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से शनिवार (11 अप्रैल) को एक बैठक करेंगे। जिसके बाद भावी लॉकडाउन पर फैसला लिया जाएगा।
हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात नौ बजे तक कम से कम 5,689 सामने आए, कम से कम 181 लोगों की मौत हुई और 500 से अधिक लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वहीं 24 घंटे में 25 से ज्यादा मौत हुई है। इनमें से 16 लोगों की मौत महाराष्ट्र में तथा दिल्ली,पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु में दो-दो व्यक्ति की मौत और आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई।