Coronavirus: भारत में 24 घंटे में 540 कोरोना के नए मामले, कुल संख्या 5734 हुई, 166 लोगों की मौत, जानें अपडेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 9, 2020 08:41 IST2020-04-09T08:41:26+5:302020-04-09T08:41:26+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन को एक बार में खत्म करने की उम्मीदों पर कहा है कि देश में फिलहाल स्थिति 'सामाजिक आपातकाल' जैसी है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश में लॉकडाउन पूरी तरह खत्म नहीं किया जाएगा।

coronavirus latest update in Death toll 166 total covid 19 patients 5095 all update | Coronavirus: भारत में 24 घंटे में 540 कोरोना के नए मामले, कुल संख्या 5734 हुई, 166 लोगों की मौत, जानें अपडेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। भावी लॉकडाउन पर 11 अप्रैल को फैसला लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सारे हॉटस्पॉट सील कर दिए गए हैं। 15 अप्रैल तक ये सारे इलाके सील रहेंगे।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। मरने वालों की संख्या 149 से बढ़कर 166 हो गई है।  पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। इसमें 5095 सक्रिय मामले, 473 लोग ठीक हो चुके हैं/ छुट्टी दे दी गई है और 166 मौतें शामिल हैं। एक मामले में मरीज दूसरे देश में चला गया। कुल मामलों में से 71 विदेशी नागरिक हैं। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाना है या नहीं इस पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से शनिवार (11 अप्रैल) को एक बैठक करेंगे। जिसके बाद भावी लॉकडाउन पर फैसला लिया जाएगा। 

हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात नौ बजे तक कम से कम 5,689 सामने आए, कम से कम 181 लोगों की मौत हुई और 500 से अधिक लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वहीं 24 घंटे में 25 से ज्यादा मौत हुई है। इनमें से 16 लोगों की मौत महाराष्ट्र में तथा दिल्ली,पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु में दो-दो व्यक्ति की मौत और आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई। 

Web Title: coronavirus latest update in Death toll 166 total covid 19 patients 5095 all update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे