डेल्टा प्लस वैरिएंट से महाराष्ट्र में पांच लोगों की गई जान, 66 लोगों पाए गए संक्रमित

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 14, 2021 09:20 IST2021-08-14T09:15:39+5:302021-08-14T09:20:42+5:30

डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरनाक रूप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। राज्य में इस वैरिएंट से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है औऱ 66 लोग संक्रमित पाए गए हैं । मरने वालों में सभी की उम्र अधिक है ।

coronavirus latest update delta plus variant clamis five death in maharastra cases rises to 66 | डेल्टा प्लस वैरिएंट से महाराष्ट्र में पांच लोगों की गई जान, 66 लोगों पाए गए संक्रमित

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमहाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा है डेल्टा प्लस वैरिएंटराज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 66 मामले आए सामने , 5 लोगों की मौत मरने वालों में सभी की उम्र 65 से ऊपर और गंभीर बीमारी के शिकार थे

मुंबई : डेल्टा प्लस वैरिएंट महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा है । शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी कि 13 अगस्त को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित अब तक 66 मरीज मिले हैं और उनमें से पांच की मौत हो चुकी है । इन 66 मरीजों में से कुछ ने टीके की दोनों खुराक ले रखी थी। इनमें से रत्नागिरी में दो, मुंबई, बीड और रायगढ़ में एक-एक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है । 

आपको बताते दें कि संक्रमण से मरने वाले सभी लोग 65 वर्ष से अधिक उम्र के थे और उनमें पहले से कोई गंभीर बीमारी भी थी । मरने वाले पांच लोगों में से दो को पूरी तरह से टीका लगााय गया था जबकि दो अन्य ने एक-एक खुराक ली थी । राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि एक व्यक्ति ने टीका लगाया गया था या नहीं । 

महाराष्ट्र में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 66 मामले सामने आए हैं और राज्य में शुक्रवार के एक मामला और निकलकर आया था लेकिन अब मरीज की हालात ठीक है । 

8 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 45 दर्ज की गई थी । राज्य में मिले 20 नए मामलों में सात मुंबई में, तीन पुणे में और बाकी छह अन्य जिलों में मिले हैं । जलगांव में डेल्टा वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं , इसके बाद रत्नगिरी जिले में 12 और मुंबई में 11 मामले दर्ज किए गए हैं । 

मुंबई में सबसे पहले डेल्टा प्लस वैरिएंट से एक 63 वर्षीय महिला की मौत हुई थी । बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि वायरस के इस स्वरूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में जान गंवाने वाली इस बुजुर्ग महिला को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराकें दी गई थीं ।

बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि महिला की मौत के बाद उसके करीबी संपर्क में रहे कम से कम दो अन्य लोगों में भी वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस का यह स्वरूप बेहद संक्रामक है ।
 

Web Title: coronavirus latest update delta plus variant clamis five death in maharastra cases rises to 66

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे