Coronavirus: गुजरात में कोविड-19 के मामले 362 बढ़कर 9000 के करीब पहुंचे, 24 और मरीज की गई जान

By भाषा | Updated: May 13, 2020 04:57 IST2020-05-13T04:57:17+5:302020-05-13T04:57:17+5:30

कोविड-19 संक्रमण के 267 नये मामले सामने आने के साथ ही अहमदाबाद में इस बीमारी के मामले बढ़कर 6,353 हो गये।

Coronavirus: Kovid-19 cases in Gujarat increased by 362 to close to 9000, 24 more patients died | Coronavirus: गुजरात में कोविड-19 के मामले 362 बढ़कर 9000 के करीब पहुंचे, 24 और मरीज की गई जान

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsअहमदाबाद में कोरोना संक्रमण से 421 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की संख्या 8,904 और नए मामले 362 हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 362 मामले सामने आये और 24 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ इस महामारी के मामले बढ़कर 8,904 हो गये और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 537 हो गयी। जिन और 24 मरीजों की मौत हुई है, उनमें 21 इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद के थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि कोरोना वायरस के और 466 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। इसी के साथ राज्य में इस महामारी के 3,246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यह मरीजों के स्वस्थ होने के मोर्चे पर तेज वृद्धि है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को छुट्टी दी गयी है उनमें 15 महीने के जुड़वां बच्चे भी है जिन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था।

ये बच्चे अहमदाबाद के हैं। अधिकारी के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के 267 नये मामले सामने आने के साथ ही अहमदाबाद में इस बीमारी के मामले बढ़कर 6,353 हो गये तथा 421 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिन 466 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी उनमें 392 अहमदाबाद से हैं।

रवि ने कहा, ‘‘ अस्पतालों से स्वस्थ होकर छुट्टी पाने वाले मरीजों की दर अब 36.5 फीसद है जो बहुत अधिक वृद्धि है। ...’’ गुजरात में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की संख्या 8,904 और नए मामले 362 हैं। अब तक संक्रमण से 537 मरीजों की जान जा चुकी है।

इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके 3,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और 5,121 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 1,19,537 लोगों की कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की जा चुकी है। 

Web Title: Coronavirus: Kovid-19 cases in Gujarat increased by 362 to close to 9000, 24 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे