देश की पहली कोविड रोगी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित, वुहान यूनिवर्सिटी से मेडिकल की कर रही है पढ़ाई

By अभिषेक पारीक | Updated: July 13, 2021 16:37 IST2021-07-13T16:32:55+5:302021-07-13T16:37:30+5:30

देश की पहली कोरोना रोगी को एक बार फिर संक्रमण हो गया है। देश में कोरोना से संक्रमित होने का पहला मामला एक मेडिकल छात्रा का था, जो पिछले साल जनवरी में चीन के वुहान से केरल के त्रिशूर लौटी थीं।

Coronavirus India's first Covid-19 patient tests positive again | देश की पहली कोविड रोगी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित, वुहान यूनिवर्सिटी से मेडिकल की कर रही है पढ़ाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश की पहली कोरोना रोगी को एक बार फिर संक्रमण हो गया है। देश में कोरोना से संक्रमित होने का पहला मामला एक मेडिकल छात्रा का था। छात्रा पिछले साल जनवरी में चीन के वुहान से केरल के त्रिशूर लौटी थीं। 

देश की पहली कोरोना रोगी को एक बार फिर संक्रमण हो गया है। देश में कोरोना से संक्रमित होने का पहला मामला एक मेडिकल छात्रा का था, जो पिछले साल जनवरी में चीन के वुहान से केरल के त्रिशूर लौटी थीं। यह छात्रा एक बार फिर से कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। 

त्रिशूर डीएमओ डॉ. केजे रीना के मुताबिक, छात्रा की आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उसका एंटीजन टेस्ट नेगेटिव रहा था। छात्रा में कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। कोरोना से फिर संक्रमित होने के बाद से छात्रा अपने घर पर ही है। 

चिकित्सा अधिकारियो के मुताबिक, छात्रा हवाई यात्रा कर दिल्ली जाना चाहती थी। इसके लिए उसका कोविड टेस्ट हुआ था। हालांकि एक बार फिर उसे कोविड पॉजिटिव पाया गया। 

हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि उसमें कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। 

चीन के वुहान से लौटने के बाद छात्रा अपने घर पर ही है और पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेज पर निर्भर है। 

गौरतलब है कि 30 जनवरी 2020 को वुहान विश्वविद्यालय की मेडिकल की तृतीय वर्ष की छात्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। सेमेस्टर अवकाश के बाद घर लौटने के पश्चात वह देश की पहली कोविड-19 रोगी बन गई थी।

त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब तीन सप्ताह के इलाज के बाद दो बार उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही संक्रमण से उसके उबरने की पुष्टि हुई और 20 फरवरी 2020 को उसे छुट्टी दे दी गई।

Web Title: Coronavirus India's first Covid-19 patient tests positive again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे