नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3377 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 हो गई है। तीसरी लहर के खत्म होने के बाद पहली बार ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के मामले तीन हजार से अधिक आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे की अवधि में 821 नए सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ एक्टिव केस अब बढ़कर 17,801 हो गए हैं।
वहीं, देश में कोरोना से और 60 लोगों की मौत भी हुई है। इससे भारत में कोविड से संबंधित मौतों की कुल संख्या 5,23,753 हो गई है। इस बीच 2496 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं कोविड से ठीक होने की राष्ट्रीय दर अभी 98.74 प्रतिशत है।
देश में अभी तक कुल 4,25,30,622 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.65 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 60 नए मामले सामने आए, जिनमें कर्नाटक में 42, केरल में 14, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक मामला सामने आया।
देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,23,753 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,840, केरल के 68,966, कर्नाटक के 40,099, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,172, उत्तर प्रदेश के 23,506 और पश्चिम बंगाल के 21,201 मरीज थे।
(भाषा इनपुट)